सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Former union minister Mukhtar Abbas Naqvi takes a dig at the order related to Kanwar Yatra route in UP

UP: कांवड़ यात्रा मार्ग वाले आदेश पर अब भाजपा के इस नेता ने जताई नाराजगी, ओवैसी ने भेदभाव का लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 18 Jul 2024 10:03 PM IST
सार

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग से जुड़े आदेश को लेकर राज्य के साथ-साथ देश की राजनीति गर्म है। एक तरफ जहां अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है। वहीं अब मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस पर तंज कसा है।

विज्ञापन
Former union minister Mukhtar Abbas Naqvi takes a dig at the order related to Kanwar Yatra route in UP
कांवड़ यात्रा मार्ग से जुड़े आदेश पर राजनीति गर्म - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस की तरफ से कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर जारी किए गए आदेश के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है। इस पर जहां राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है और मामले में कोर्ट से खुद संज्ञान लेकर और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अब इसे लेकर भाजपा के नेताओं की तरफ से नाराजगी जताई जा रही है। बता दें कि मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकालों में केंद्रीय मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी ने इस आदेश को लेकर नाराजगी जताते हुए तंज भी कसा है।
Trending Videos


एक्स पर नकवी ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऐसे आदेश पर खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा- 'कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली ..अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं...आस्था का सम्मान होना ही चाहिए, पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए...' इसके साथ ही उन्होंने एक दोहे के जरिए तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा-
विज्ञापन
विज्ञापन

"जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात।
रैदास पूत सब प्रभु के, कोए नहिं जात कुजात।।"



लिखित आदेश जारी करे योगी सरकार- ओवैसी
बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से जारी किए गए इस आदेश को लेकर राज्य ही नहीं देश के कई नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। इसमें सबसे पहला नाम है एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का है, जिन्होंने यूपी की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में लिखित आदेश जारी करने की चुनौती भी दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस आदेश को साफ तौर पर भेदभावपूर्ण करार दिया और आरोप लगाया की यूपी सरकार प्रदेश और देश में मुसलमानों को दूसरे दर्ज का नागरिक बनाना चाहती है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया समर्थन
वहीं पुलिस के इस फैसले का समर्थन करते हुए संभल जिले में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी कांवड़ यात्रा से चिढ़ते हैं। इसलिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों की आईडी देखनी चाहिए। ऐसा करना गलत नहीं है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराया जाना चाहिए। कहीं कोई दिक्कत शिव भक्तों को नहीं होनी चाहिए।

क्या है यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस का आदेश
दरअसल, यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली सभी दुकानों के दुकानदार दुकान के बाहर अपना नाम जरूर लिखें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed