UP: कांवड़ यात्रा मार्ग वाले आदेश पर अब भाजपा के इस नेता ने जताई नाराजगी, ओवैसी ने भेदभाव का लगाया आरोप
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग से जुड़े आदेश को लेकर राज्य के साथ-साथ देश की राजनीति गर्म है। एक तरफ जहां अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है। वहीं अब मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस पर तंज कसा है।
विस्तार
एक्स पर नकवी ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ऐसे आदेश पर खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा- 'कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली ..अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं...आस्था का सम्मान होना ही चाहिए, पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए...' इसके साथ ही उन्होंने एक दोहे के जरिए तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा-
"जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात।
रैदास पूत सब प्रभु के, कोए नहिं जात कुजात।।"
कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली ..अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं...आस्था का सम्मान होना ही चाहिए,पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए...."जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात।
रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात।।🙏🙏🙏— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 18, 2024
लिखित आदेश जारी करे योगी सरकार- ओवैसी
बता दें कि यूपी पुलिस की तरफ से जारी किए गए इस आदेश को लेकर राज्य ही नहीं देश के कई नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। इसमें सबसे पहला नाम है एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का है, जिन्होंने यूपी की भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में लिखित आदेश जारी करने की चुनौती भी दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस आदेश को साफ तौर पर भेदभावपूर्ण करार दिया और आरोप लगाया की यूपी सरकार प्रदेश और देश में मुसलमानों को दूसरे दर्ज का नागरिक बनाना चाहती है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया समर्थन
वहीं पुलिस के इस फैसले का समर्थन करते हुए संभल जिले में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी कांवड़ यात्रा से चिढ़ते हैं। इसलिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों की आईडी देखनी चाहिए। ऐसा करना गलत नहीं है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराया जाना चाहिए। कहीं कोई दिक्कत शिव भक्तों को नहीं होनी चाहिए।
क्या है यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस का आदेश
दरअसल, यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली सभी दुकानों के दुकानदार दुकान के बाहर अपना नाम जरूर लिखें।