{"_id":"69325d6ead4cebe50b0937bc","slug":"from-obama-to-putin-pm-narendra-modi-welcomes-leaders-at-the-airport-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Putin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Putin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:50 AM IST
सार
Putin in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में चुनिंदा वैश्विक नेताओं का ही हवाई अड्डे पर जाकर स्वागत किया है। हवाई अड्डे पर पहुंचकर किसी नेता का स्वागत करना एक विशेष संकेत है कि किस नेता को कितनी अहमियत दी जा रही है।
विज्ञापन
दिल्ली हवाई अड्डे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते पीएम नरेंद्र मोदी।
- फोटो : एक्स/नरेंद्र मोदी
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम दिल्ली के हवाई अड्डे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया। पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान रक्षा और उर्जा जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर जाकर स्वागत करना एक बेहद खास कदम माना जाता है। यह दिखाता है कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को कितनी अहमियत देता है, खासकर ऐसे समय में जब रूसी तेल खरीदने पर अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं।
बीते ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने केवल छह बार ही किसी विदेशी नेता का हवाई अड्डे पर जाकर स्वागत किया है। यह हमेशा इस बात का संकेत रहा है कि भारत उस देश के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है।
बराक ओबामा (2015)
साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे। वह उस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया था। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने छह साल से लटके पड़े अरबों डॉलर के परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने में प्रगति की थी।
ये भी पढ़ें: Putin in India LIVE: राष्ट्रपति भवन में स्वागत, पीएम के साथ बैठक और...जानें रूसी राष्ट्रपति का आज का शेड्यूल
शेख हसीना (2017)
इसी तरह साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्ढे पर बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने पहुंचे थे। हसीना सात साल बाद भारत आई थीं और उनकी यात्रा के समय तीस्ता जल समझौते को लेकर काफी विवाद चल रहा था।
शिंजो आबे (2017)
इसी साल जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी भारत आए। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया था। दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती थी और इसी दौरान भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास किया गया था, जो अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलनी थी।
डोनाल्ड ट्रंप (2020)
साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर स्वागत किया था। दोनों नेताओं ने मोटेरा स्टेडियम में एक लाख लोगों की मौजूदगी में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम का नाम 'नमस्ते ट्रंप' रखा गया था। तब ट्रंप का राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल था।
ये भी पढ़ें: पुतिन का भारत दौरा: एस-500 पर नजर, Su-57 पर चर्चा की खबर, जानें रक्षा क्षेत्र में रूस से क्या चाहती है सरकार
मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान (2024)
जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का स्वागत किया था। वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होने आए थे।
शेख तमीम बिन हमद अल थानी (2025)
फरवरी 2025 में पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत किया था।
Trending Videos
बीते ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने केवल छह बार ही किसी विदेशी नेता का हवाई अड्डे पर जाकर स्वागत किया है। यह हमेशा इस बात का संकेत रहा है कि भारत उस देश के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बराक ओबामा (2015)
साल 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे। वह उस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे। प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया था। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने छह साल से लटके पड़े अरबों डॉलर के परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने में प्रगति की थी।
ये भी पढ़ें: Putin in India LIVE: राष्ट्रपति भवन में स्वागत, पीएम के साथ बैठक और...जानें रूसी राष्ट्रपति का आज का शेड्यूल
शेख हसीना (2017)
इसी तरह साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्ढे पर बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत करने पहुंचे थे। हसीना सात साल बाद भारत आई थीं और उनकी यात्रा के समय तीस्ता जल समझौते को लेकर काफी विवाद चल रहा था।
शिंजो आबे (2017)
इसी साल जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी भारत आए। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जाकर उनका स्वागत किया था। दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती थी और इसी दौरान भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास किया गया था, जो अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलनी थी।
डोनाल्ड ट्रंप (2020)
साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर स्वागत किया था। दोनों नेताओं ने मोटेरा स्टेडियम में एक लाख लोगों की मौजूदगी में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम का नाम 'नमस्ते ट्रंप' रखा गया था। तब ट्रंप का राष्ट्रपति के रूप में पहला कार्यकाल था।
ये भी पढ़ें: पुतिन का भारत दौरा: एस-500 पर नजर, Su-57 पर चर्चा की खबर, जानें रक्षा क्षेत्र में रूस से क्या चाहती है सरकार
मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान (2024)
जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का स्वागत किया था। वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होने आए थे।
शेख तमीम बिन हमद अल थानी (2025)
फरवरी 2025 में पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत किया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन