सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Goa nightclub fire Police remand of Luthra siblings extended by five days News In Hindi

Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं की पुलिस हिरासत पांच दिन बढ़ी, पुलिस को जांच के लिए मिला अतिरिक्त समय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर गोवा के नाइटक्लब में हुए अग्निकांड मामले में मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा की पुलिस हिरासत पांच दिन बढ़ा दी गई है। हादसे के बाद दोनों थाईलैंड भागे थे, लेकिन 17 दिसंबर को भारत प्रत्यर्पित किए गए। अदालत ने जांच के लिए पुलिस को अतिरिक्त समय दिया।

Goa nightclub fire Police remand of Luthra siblings extended by five days News In Hindi
गोवा क्लब अग्निकांड के आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर गोवा में एक नाइटक्लब में बीते दिनों हुए अग्निकांड मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए इस अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की पुलिस हिरासत को बढ़ा दी गई है। यह फैसला गोवा की एक अदालत ने सोमवार को लूथरा बंधुओं की पेशी के दौरान सुनाया। बता दें कि ये दोनों भाई नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक हैं, जहां 6 दिसंबर को भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

Trending Videos


हादसे के बाद दोनों आरोपी थाईलैंड भाग गए थे, लेकिन वहां से उन्हें 17 दिसंबर को भारत वापस भेज दिया गया। पीड़ित परिवारों की ओर से पैरवी कर रहे वकील विष्णु जोशी ने बताया कि अदालत ने जांच के लिए पुलिस को और समय दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- कर्नाटक की सियासत में क्या हो रहा है: CM पद पर 'रस्साकशी'... सिद्धारमैया बोले- फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा

अजय गुप्ता को भी न्यायिक हिरासत में भेजा
मामले में अदालत ने क्लब के एक अन्य मालिक अजय गुप्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, क्योंकि पुलिस ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं की थी। अंजुना पुलिस ने लूथरा भाइयों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- Congress Opposing VB-G Ram G Law: डिप्टी CM शिवकुमार बोले- सरकार ने मनरेगा का गला घोंटा, यह BJP के अंत का आगाज

ब्रिटिश नागरिक घटना के बाद फरार
दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी, ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला, घटना के बाद यूनाइटेड किंगडम फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हादसे के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोवा अग्निकांड पर एक नजर
गौरतलब है कि ये पूरी घटना तब की है, जब बीते छह दिसंबर की रात, अरपोरा स्थित बिर्च क्लब में अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 5 पर्यटक और 20 कर्मचारी की मौत हुई। क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा हैं। गोवा सरकार और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और सभी कानूनी कार्रवाई तेज़ और सख्ती से पूरी की जाएगी।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed