Goa: राजनाथ सिंह ने की लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा और दिलना की तारीफ, विश्व की परिक्रमा पूरी करने पर किया स्वागत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को गोवा में भारतीय नौसेना के नौकायन पोत तारिणी पर सवार होकर दुनिया की परिक्रमा करने के बाद नविका सागर परिक्रमा II के चालक दल के सदस्यों लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के का स्वागत किया। इस अभियान को 2 अक्तूबर 2024 को गोवा के नेवल ओशन सेलिंग नोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विस्तार

#WATCH | Vasco Da Gama, Goa: Defence Minister Rajnath Singh attends the event as the Indian Navy welcomed the triumphant crew of Navika Sagar Parikrama II on the successful completion of the circumnavigation of the Globe onboard the Indian Naval Sailing Vessel Tarini.… pic.twitter.com/vPUKD9qauK
विज्ञापन— ANI (@ANI) May 29, 2025विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Maharashtra: एटीएस ने ठाणे से एक शख्स को दबोचा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप
बेटियों ने देश का नाम रोशन किया- राजनाथ सिंह
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'इन दो बेटियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने-अपने तरीके से देश का नाम रोशन किया है'। उन्होंने कहा , 'आज हमारे देश की बेटियां सियाचिन की ऊंचाइयों से लेकर समुद्र की गहराइयों तक अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं'।
#WATCH | Vasco Da Gama, Goa | "These two daughters (Lt Cdr Roopa A and Lt Cdr Dilna K) have brought honor to the country in their own ways during Operation Sindoor...", says Defence Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI) May 29, 2025
He says, "...Today the daughters of our country are fulfilling their… https://t.co/8w6ZpKkgkt pic.twitter.com/uR4wZ2Pa48
यह भी पढ़ें - BJP: 'अमेरिका के दबाव में 1988 में भारत ने पाकिस्तान के साथ किया था परमाणु समझौता', भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं सक्रिय भागीदारी- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, इस महीने एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) से 70 लड़कियां पास आउट हुई हैं। भारतीय सशस्त्र बलों के हर हिस्से में महिलाओं की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में महिला पायलटों और अन्य महिला सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई है'।
Speaking at the Flag-In Ceremony of INS Tarini in Goa. https://t.co/Y1rT1OP4gB
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 29, 2025
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.