सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Gujarat ›   Gujarat Election 2022: Pardi Assembly Seat Profile And History

Pardi Assembly Seat: यहां भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर सभी की जमानत हुई जब्त, जानें पारदी सीट के चुनावी समीकरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Mon, 02 Jan 2023 02:37 PM IST
सार

Gujarat Election 2022: वलसाड जिले की पारदी विधानसभा सीट पर भाजपा के कनुभाई मोहनलाल देसाई ने कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को 97,164 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 1,21,968 यानी 73.43 फीसद वोट मिले।

विज्ञापन
Gujarat Election 2022: Pardi Assembly Seat Profile And History
भाजपा - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।
Trending Videos

 
वलसाड जिले की पारदी विधानसभा सीट पर भाजपा के कनुभाई मोहनलाल देसाई ने कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को 97,164 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 1,21,968 यानी 73.43 फीसद वोट मिले। वहीं, कांग्रेस की जयश्रीबेन पटेल को यहां 24,804 वोट मिले। तीसरे नंबर पर आप रही। इसके प्रत्याशी केतनभाई किशोरभाई पटेल को 15,306 वोट मिले जो कुल वोट का 9.22 फीसदी रहा। कांग्रेस और आप के उम्मीदवार समेत पांच की जमानत जब्त हो गई। वहीं, नोटा को 2,316 वोट मिले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


2017 में कांग्रेस को मिली थी जीत 
पारदी सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इस चुनाव में इस सीट से भाजपा ने कनुभाई मोहनलाल देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया था। देसाई ने कांग्रेस के भारतभाई पटेल को 52 हजार वोटों से हराया था। यहां कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इन दोनों के अलावा बाकी 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। कनुभाई इस सीट पर लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं। 2022 और 2017 से पहले 2012 में भी कनुभाई भाजपा के टिकट पर जीते थे। परिसीमन से पहले यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित थी। 2007 में भी यहां से भाजपा को जीत मिली थी। 
2002 में पारदी सीट पर कांग्रेस तो 1998 और 1995 में भाजपा को जीत मिली थी। वहीं, 1980, 1985 और 1990 में कांग्रेस यहां जीती थी। 1975 के चुनाव में जनसंघ, 1967 और 1972 में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की थी। 1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने पारदी सीट जीती थी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed