{"_id":"5c4c26b8bdec222c5102776b","slug":"gujarat-government-declared-as-vegetarian-zones-a-500-metre-area-surrounding-by-somnath","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोमनाथ और अंबाजी मंदिर के आसपास का क्षेत्र 'वेजिटेरियन जोन' घोषित, अब नहीं बिकेगा मांसाहार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सोमनाथ और अंबाजी मंदिर के आसपास का क्षेत्र 'वेजिटेरियन जोन' घोषित, अब नहीं बिकेगा मांसाहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: Shilpa Thakur
Updated Sat, 26 Jan 2019 02:59 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
somnath teomple
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को सोमनाथ और अंबाजी मंदिर के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को वेजिटेरिय जोन (शाकाहारी जोन) घोषित कर दिया है। सोमनाथ मंदिर गिर-सोमनाथ जिले के सौराष्ट्र में जबकि अंबाजी मंदिर बनासकांठा जिले में स्थित है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
मुख्यमंत्री रूपाणी ने ये घोषणा पालनपुर में की। जो राजधानी अहमदाबाद से 145 किमी की दूरी पर स्थित है। सरकार के इस कदम का मतलब ये है कि इन दोनों मंदिरों के परिसर के आसापास अब मांसाहारी खाना नहीं बेचा जा सकेगा।
रूपाणी ने कहा, "मैं यहां तीर्थ स्थानों सोमनाथ और अंबाजी के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को वेजिटेरियन जोन घोषित करता हूं। अब से इन इलाकों में मांसाहारी खाना बेचना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।" बता दें कई धार्मिक संगठन और श्रद्धालु लंबे समय से ये मांग कर रहे थे कि यहां मासाहारी खाना न बेचा जाए।
दोनों ही मंदिर हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं। यहां न केवल देश के विभिन्न कोनों से बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं।
बीते साल अप्रैल में भाजपा शासित वारावल-पटान नगरपालिका ने मांसाहार पर प्रतिबंध के लिए प्रस्ताव पास किया था और अब सरकार भी इसपर अपना फैसला सुना चुकी है।
सरकार के फैसले से पहले सोमनाथ में हिंदू युवा संगठन के सदस्य प्रतीक भुवा ने कहा था, "नगरपालिक के प्रस्ताव पास करने के कुछ दिनों बाद ही दो दुकानों को मंदिर के पास मांसाहार बेचने की इजाजत मिल गई थी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी हमारी मांग के प्रति सकारात्मक दिखाई दिए।"