{"_id":"63cbeca7f0d69536497fd822","slug":"hoarding-with-maharashtra-cm-photo-starts-speculation-of-former-thane-ncp-corporator-joining-ruling-faction-2023-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: होर्डिंग में CM शिंदे के साथ दिखे पूर्व NCP पार्षद, सत्ताधारी गुट में शामिल होने की अटकलें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: होर्डिंग में CM शिंदे के साथ दिखे पूर्व NCP पार्षद, सत्ताधारी गुट में शामिल होने की अटकलें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महाराष्ट्र
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 21 Jan 2023 07:16 PM IST
सार
होर्डिंग में सीएम एकनाथ शिंदे और बालासाहेबंची शिवसेना नेता नरेश म्हस्के के साथ थाणे के पूर्व एनसीपी पार्षद नजीब मुल्ला की तस्वीर है। हालांकि, मुल्ला ने विभिन्न पार्टियों के बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद ठाणे क्षेत्र के अधिकांश नेताओं के दोस्त होने का दावा करते हुए इस तरह की बातों को खारिज कर दिया।
विज्ञापन
होर्डिंग में अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ पूर्व एनसीपी पार्षद नजीब मुल्ला
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बालासाहेबंची शिवसेना प्रवक्ता के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व ठाणे के पार्षद के अभिवादन वाली होर्डिंग ने उनके सत्तारूढ़ गुट में शामिल होने की अटकलों को जन्म दे दिया है। होर्डिंग में सीएम एकनाथ शिंदे और बालासाहेबंची शिवसेना नेता नरेश म्हस्के के साथ एनसीपी नेता नजीब मुल्ला की तस्वीर है।
Trending Videos
'जन्मदिन की होर्डिंग में ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं'
हालांकि, पूर्व पार्षद नजीब मुल्ला ने विभिन्न पार्टियों के बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद ठाणे क्षेत्र के अधिकांश नेताओं के दोस्त होने का दावा करते हुए इस तरह की बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन की होर्डिंग में ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं है। होर्डिंग में एनसीपी के छह पूर्व पार्षदों को मुल्ला का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुल्ला जिले के मुंब्रा क्षेत्र में पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। म्हास्के ठाणे के पूर्व मेयर हैं, जिन्होंने पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने के बाद क्षेत्र के मजबूत नेता शिंदे के साथ गठबंधन कर लिया था।
'अगर वे हमारे साथ जुड़ते हैं तो यह अच्छा होगा'
म्हस्के ने कहा कि अगर राकांपा के पूर्व पार्षदों द्वारा लगाए गए होर्डिंग में हमारी तस्वीरें हैं तो यह स्वागत योग्य है। मुल्ला समृद्ध अनुभव वाले लोकप्रिय नेता हैं। अगर वे हमारे साथ जुड़ते हैं तो यह अच्छा होगा लेकिन हमारे पास ऐसे किसी भी कदम की जानकारी नहीं है।
संयोग से, म्हस्के और क्षेत्र के कुछ भारतीय जनता पार्टी के नेता शुक्रवार को मुल्ला को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर गए थे। ठाणे में निकाय चुनाव पिछले साल से होने बाकी हैं। सत्तारूढ़ भाजपा और बालासाहेबंची शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है।