{"_id":"68d69ff1b843c119ac0e0857","slug":"home-minister-dressed-in-the-colors-of-navratri-in-kolkata-political-rhetoric-also-between-bjp-tmc-2025-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shah Sonar Bangla Promise: गृह मंत्री कोलकाता में नवरात्र के रंग में रंगे... BJP-TMC के बीच सियासी बयानबाजी भी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shah Sonar Bangla Promise: गृह मंत्री कोलकाता में नवरात्र के रंग में रंगे... BJP-TMC के बीच सियासी बयानबाजी भी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 26 Sep 2025 07:45 PM IST
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में दो दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना की है ताकि सोनार बांग्ला का निर्माण हो सके। इस पर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की।
विज्ञापन
दुर्गा पूजा पंडाल में आरती करते गृह मंत्री अमित शाह।
- फोटो : PTI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नवरात्र के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर सर्बोजनिन दुर्गोत्सव समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन के लिए देवी दुर्गा से प्रार्थना की है ताकि सोनार बांग्ला का निर्माण हो सके। इस पर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया। उन्होंने भाजपा पर बंगाली विरोधी होने और राज्य को धन की कमी से जूझने का आरोप लगाया।
Trending Videos
पश्चिम बंगाल में अमित शाह।
- फोटो : PTI
उत्तर कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए शाह ने रवींद्रनाथ टैगोर के सुरक्षित और समृद्ध बंगाल के सपने को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की कामना करता हूं कि वह इस सपने को साकार कर सके।
मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण कर सके। हमारा बंगाल एक बार फिर सुरक्षित, समृद्ध, शांतिपूर्ण और समृद्ध बने। हम कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कल्पना के अनुरूप बंगाल का निर्माण कर सकें। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल के विकास के माध्यम से हम मोदीजी के विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं।
मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण कर सके। हमारा बंगाल एक बार फिर सुरक्षित, समृद्ध, शांतिपूर्ण और समृद्ध बने। हम कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कल्पना के अनुरूप बंगाल का निर्माण कर सकें। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल के विकास के माध्यम से हम मोदीजी के विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगाल में अमित शाह।
- फोटो : PTI
बंग संस्कृति मंच के पंडाल का भी किया उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह ने साल्ट लेक में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच में एक अन्य पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि विद्यासागर जी ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, बंगाली भाषा और महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित कर दिया। करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मैं उन्हें नमन करता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने साल्ट लेक में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच में एक अन्य पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि विद्यासागर जी ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, बंगाली भाषा और महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित कर दिया। करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मैं उन्हें नमन करता हूं।
बंगाल में अमित शाह।
- फोटो : PTI
बारिश के कारण हुईं मौतों पर जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता में हाल ही में बारिश के चलते हुई मौतों पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्सव की शुरुआत में हमने एक बहुत ही दुखद क्षण का अनुभव किया। 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी मृत्यु हो गई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कोलकाता में हाल ही में बारिश के चलते हुई मौतों पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्सव की शुरुआत में हमने एक बहुत ही दुखद क्षण का अनुभव किया। 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
बंगाल में अमित शाह।
- फोटो : PTI
टीएमसी नेता ने किया पलटवार
अमित शाह के बयान पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया। टीएमसी नेता ने केंद्र पर बंगाल को दो लाख करोड़ रुपये का बकाया नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने लगातार राज्य के प्रतीकों का अपमान किया है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अमित शाह बताएं कि वे हमें मिलने वाले दो लाख करोड़ रुपये कब जारी करेंगे? अगर वह कहते हैं कि एआईटीसी झूठ बोल रही है, तो उनसे अपनी पसंद का कोई भी माध्यम चुनने को कहें और मैं तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस के लिए आऊंगा।
उन्होंने कहा कि अमित शाह सोनार बांग्ला की बात करते हैं, लेकिन क्या उन्होंने सोनार बिहार बनाया? क्या वे सोनार गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश बना पाए? वे इन सभी भाजपा शासित राज्यों में हमारे धन का उपयोग कर रहे हैं।
अमित शाह के बयान पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया। टीएमसी नेता ने केंद्र पर बंगाल को दो लाख करोड़ रुपये का बकाया नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने लगातार राज्य के प्रतीकों का अपमान किया है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अमित शाह बताएं कि वे हमें मिलने वाले दो लाख करोड़ रुपये कब जारी करेंगे? अगर वह कहते हैं कि एआईटीसी झूठ बोल रही है, तो उनसे अपनी पसंद का कोई भी माध्यम चुनने को कहें और मैं तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस के लिए आऊंगा।
उन्होंने कहा कि अमित शाह सोनार बांग्ला की बात करते हैं, लेकिन क्या उन्होंने सोनार बिहार बनाया? क्या वे सोनार गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश बना पाए? वे इन सभी भाजपा शासित राज्यों में हमारे धन का उपयोग कर रहे हैं।