सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ICMR in process to procure two more mobile BSL-3 laboratories to bolster India outbreak response

ICMR: महामारी से निपटने की तैयारी, आईसीएमआर दो और मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज की कर रहा खरीद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 26 Jun 2025 08:14 AM IST
सार

रामबाण अपनी तरह की पहली रैपिड एक्शन मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज है, जिसे पूरी तरह से स्वदेश में ही बनाया गया है। इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

विज्ञापन
ICMR in process to procure two more mobile BSL-3 laboratories to bolster India outbreak response
मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्री - फोटो : पीआईबी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दो और मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसी भी महामारी से निपटने के लिए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिहाज से यह अहम कदम है। खासकर दूर-दराज के इलाकों में ये मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज काफी कारगर हैं। रामबाण नाम की दो मोबाइल बीएसएल लेबोरेट्रीज फिलहाल आईसीएमआर द्वारा संचालित की जा रही हैं। 
Trending Videos


अभी देश में दो मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज संचालित
मौजूदा मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज में से एक पुणे के राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में संचालित हो रही है और दूसरी उत्तर प्रदेश को गोरखपुर में स्थित आरएमआरसी अस्पताल में। रामबाण अपनी तरह की पहली रैपिड एक्शन मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्रीज है, जिसे पूरी तरह से स्वदेश में ही बनाया गया है। इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी महामारी या खतरनाक बीमारी के फैलने की स्थिति में जरूरी नैदानिक परीक्षण (डायग्नोस्टिक टेस्ट) करने में सक्षम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Axiom-4: पृथ्वी से आईएसएस की दूरी 403 किमी तो फिर पहुंचने में इतना समय क्यों, राह में कौन सी चुनौतियां, जानें

 यह आईसीएमआर की योजना है, जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य ढांचा मिशन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संरक्षण में मुंबई स्थित क्लेनजेड्स कंटामिनेशन कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने विकसित किया है। मोबाइल बीएसएल-3 लेबोरेट्री को पहली बार सफलतापूर्वक केरल के कोझिकोड में तैनात किया गया था। दरअसल उस समय केरल में निपाह वायरस का संक्रमण फैला था, जिसके चलते सितंबर 2023 को लोगों की जांच के लिए इसे तैनात किया गया था। इसके बाद जुलाई 2024 में मोबाइल बीएसएल-3 को केरल के मलाप्पुरम जिले में तैनात किया गया था। यह चलती फिरती लेबोरेट्री भारत बेंज वाहन पर बनी है, जिसमें बीएस-6 शर्तों का पालन किया गया है। इस वाहन की भार वहन क्षमता 17 हजार किलो है और यह बेहद अधिक तापमान और बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में भी सुगमता से काम कर सकती है। 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये लेबोरेट्री
इस लेबोरेट्री में नकारात्मक वायु दबाव वातावरण में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये आधुनिक हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनर सिस्टम से लैस है। इसमें जैविक कचरे से निपटने के लिए भी आधुनिक उपकरण लगे हैं। यह लेबोरेट्री चार भागों में बंटी हुई है। जोन-1 में ड्राइवर और चेंज रूम है। जोन-2 में नहाने के लिए शावर और अंदरुनी चेंज रूम है। जोन-3 में मुख्य लेबोरेट्री और जोन-4 में डीकंटामिनेशन एरिया है। लेबोरेट्री में पावर सप्लाई के लिए सीधे पावर सप्लाई के साथ ही डीजल जेनरेटर की भी व्यवस्था है। साथ ही पेट्रोल जेनरेटर बैकअप भी है। लेबोरेट्री में संचार के लिए वॉकी टॉकी और सीसीटीवी की भी व्यवस्था है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed