{"_id":"6886c4c627cd50f9d900f9fc","slug":"icmr-scientists-found-drugs-sb-431542-to-be-highly-effective-against-corona-virus-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"उपलब्धि: वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला कोरोना की रीढ़ तोड़ने वाला फॉर्मूला, SB 431542 दवा संक्रमण पर बेहद असरदार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उपलब्धि: वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाला कोरोना की रीढ़ तोड़ने वाला फॉर्मूला, SB 431542 दवा संक्रमण पर बेहद असरदार
परीक्षित निर्भय
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 28 Jul 2025 06:01 AM IST
सार
आईसीएमआर के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस खोज को पूरा किया है। हालांकि यह शोध अभी बायोरेक्सिव जर्नल पर प्री-प्रिंट के रूप में प्रकाशित हुआ है और इसे अंतिम अनुमोदन नहीं मिला है, फिर भी इसके नतीजे बेहद आशाजनक हैं।
विज्ञापन
कोविड 19 (सांकेतिक)
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
एक लंबी लड़ाई के बाद भारत के वैज्ञानिकों ने कोरोना की रीढ़ तोड़ने वाले फार्मूला की खोज की है। इस दवा की वजह से 50 बार के एक्सपोजर के बावजूद वायरस ने प्रतिरोधक क्षमता नहीं बनाई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वैज्ञानिकों ने पुरानी दवा एसबी 431542 को कोरोना वायरस के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी पाया है।
Trending Videos
नेशनल सेंटर फॉर वेटरनरी टाइप कल्चर, आईसीएमआर के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने मिलकर इस खोज को पूरा किया है। हालांकि यह शोध अभी बायोरेक्सिव जर्नल पर प्री-प्रिंट के रूप में प्रकाशित हुआ है और इसे अंतिम अनुमोदन नहीं मिला है, फिर भी इसके नतीजे बेहद आशाजनक हैं। यदि इसे इंसानों पर परीक्षणों में भी सफलता मिलती है तो यह दवा कोविड-19 के अलावा अन्य कोरोना वायरस के खिलाफ भी क्रांतिकारी हथियार बन सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: उपलब्धि: कारों के डैशबोर्ड से दरवाजों के पैनल तक बांस से बनाए, IIT गुवाहाटी ने तैयार किया प्लास्टिक का विकल्प
तीन तरह से कोरोना पर हमला
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि यह दवा एकसाथ तीन अलग स्तरों पर कोरोना वायरस को रोकती है। यह शरीर में टीजीएफ-बीटा नामक प्रोटीन के रास्ते को अवरुद्ध करता है। ये वायरस को कोशिका में प्रवेश करने में मदद करते हैं। यह दवा वायरस के ओआरएफ 3ए नामक प्रोटीन से चिपककर उसकी रणनीति को फेल कर देती है, जिससे वायरस की असेंबली प्रक्रिया रुक जाती है। जब वायरस संक्रमित कोशिकाओं को तोड़कर बाहर आता है, तब यह दवा एपोप्टोसिस की प्रक्रिया को भी रोक देता है।
अब तक की सबसे टिकाऊ एंटीवायरल
डॉ. कुमार ने बताया कि जब वायरस को लगातार 50 बार इस दवा के संपर्क में रखा गया तब भी उसने कोई प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं की। यह उपलब्धि मौजूदा रेमडेसिवीर के मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण है, जिनके खिलाफ वायरस जल्दी प्रतिरोध बना लेता है। दवा का चूहे के भ्रूणों में परीक्षण किया, जिसमें यह दवा चिकन कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी साबित हुई।
ये भी पढ़ें: NMC: अब लाइव सर्जरी नहीं बनेगी मुनाफे का मंच, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने डॉक्टरों के लिए तय किए नियम
वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ी जीत
शोध के प्रमुख लेखक डॉ. कुमार ने कहा कि साल 2020 से भारत कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। अब तक हमने इस लड़ाई में काफी जीत हासिल की है और अब हम एक और नया अध्याय लिखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, एसबी 431542 न केवल वायरस को सीधे रोकती है, बल्कि वायरस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मेजबान कोशिका की कमजोरियों को भी लक्षित करती है। इससे वायरस को प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का मौका ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत के अलग-अलग अस्पतालों में इंसानों पर इसके परीक्षण शुरू किए जाएंगे।