{"_id":"5b47ec984f1c1bc3248b5f95","slug":"india-ban-british-mp-s-visa-under-pressure-from-bangladesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश सरकार के दबाव में भारत ने रद्द किया ब्रिटिश सांसद का वीजा ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
बांग्लादेश सरकार के दबाव में भारत ने रद्द किया ब्रिटिश सांसद का वीजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 13 Jul 2018 05:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
ब्रिटेन के सांसद ने भारत पर बांग्लादेशी सरकार के दबाव में आकर वीजा रद्द करने का आरोप लगाया है। ब्रिटिश सांसद लॉर्ड अलेक्जेंडर कार्लाइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांग्लादेशी सरकार के दबाव में भारत में प्रवेश से रोक दिया गया था। कार्लाइल जेल में बंद पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का कानूनी सलाहकार भी थे।

Trending Videos
अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की रात वीजा नहीं होने के कारण अलेक्जेंडर कार्लाइल को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। लंदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्लाइल ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने इस संबंध में कोई उचित कारण नहीं बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी सरकार ने ढाका स्थित कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया। उन्हें मुझे भारत में प्रवेश करने से रोकने को कहा। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि वह बुधवार को यहां आए थे, लेकिन उनके पास उचित भारतीय वीजा नहीं था।