सब्सक्राइब करें

INDIA Alliance Meet Live: दिल्ली में होगी 'इंडिया' की अगली बैठक; राहुल बोले- अब सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 01 Sep 2023 05:44 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

INDIA Alliance Meeting Mumbai Live Updates: मुंबई में गुरुवार को शुरू हुई विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक का आज दूसरा दिन है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेताओं की आज होने वाली औपचारिक बैठक में गठबंधन के संयोजक और लोगो पर फैसला हो सकता है। मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में पहले दिन की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी थी। जानें बैठक से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

Opposition Meeting in Mumbai Live Updates: Key Decisions Likely at India Bloc’s 3rd Meet in Mumbai Today
इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्ष के नेता। - फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:32 PM, 01-Sep-2023
दिल्ली में होगी इंडिया गठबंधन की अलगी बैठक- सुप्रिया सुले
इंडिया गठबंधन की अगली बैठक के स्थल को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अगली बैठक दिल्ली में होगी। इस दौरान जब पत्रकार ने उनसे तारीखों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'आप इसे कब आयोजित करना चाहते हैं, हम इसे उन तारीखों पर आयोजित करेंगे।'
 
04:46 PM, 01-Sep-2023
भाजपा शासन ने देश को कई तरीकों से बर्बाद कर दिया
मुंबई में विपक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि तुरंत एक समन्वय समिति गठित की जानी चाहिए और एक सीएमपी तैयार किया जाना चाहिए। वह (सीएमपी) भारत गठबंधन का चेहरा होगा। भाजपा शासन ने देश को कई तरीकों से बर्बाद कर दिया है। उसे (सीएमपी) लोगों के सामने एक रोड मैप पेश करना चाहिए जिसमें यह बताया जाए कि हम इसे खत्म करने के लिए क्या करने का इरादा रखते हैं।
04:44 PM, 01-Sep-2023
अरविंद केजरीवाल बोले- मोदी सरकार का पतन होने वाला है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है। अब सबको लग रहा है कि इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है। यहां जितने लोग आए हैं सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है।

केंद्र में इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं रही
इंडिया कुछ पार्टियों का गठबंधन नहीं, यह 140 करोड़ भारतीयों का गठबंधन है जो नया भारत बनाना चाहते हैं। इस गठबंधन में कोई भी किसी पद के लिए शामिल नहीं हुआ है, हम 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक साथ आए हैं। केंद्र में इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं रही, उनका अहंकार उन्हें नीचे ले आएगा।
04:41 PM, 01-Sep-2023
विपक्ष एक होगा तो भाजपा का जीतना असंभव- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि हमने इस बैठक में हमने कुछ बड़े स्टेप लिए हैं जो भी पार्टी इस इंडिया में है वो भाजपा को हराने के लिए यहां है। इस मंच पर जो दल हैं वो देश की 60 फीसदी जनका की प्रतिनिधित्व करते हैं।  उन्होंने कहा कि अब सीट बंटवारे पर चर्चा होगी। विपक्ष एक होगा तो भाजपा का जीतना असंभव होगा। विकास में हम किसान गरीबों को साथ लेकर चलेंगे

केंद्र सरकार भ्रष्ट्राचार के केंद में है और पीएम मोदी का एक कारोबारी के साथ गठजोड़ है जिसका नाम सब जानते हैं। इडिंया गठबंधन भाजपा और उसके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा। मुझे विश्वास है कि इंडिया गठबंधन भाजपा को हराएगा और यहां मौजूद  सभी नेता मतभेद भुलाकर एकसाथ हुए हैं। 

चीन को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं लद्दाख गया था और पेंगोंग लेक भी गया था। लद्दाख में चीन ने कब्जा कर लिया है ये मैंने देखा है। लद्दाख का हर एक आदमी जानता है केंद्र सरकार क्या कर रही है।

आगे कहा कि पीएम मोदी जी20 करा रहे हैं भारत की इज्जत का मामला है अदाणी मामले पर पीएम को जांच करनी चाहिए नहीं कराएंगे तो देश को पता लग जाएगा कि क्यों नहीं करा रहे हैं। भाजपा भारत के गरीब लोंगों से धन छीनकर कुछ अमीर लोगों को देती है।
 
04:16 PM, 01-Sep-2023
लालू यादव ने ऐसे कसा पीएम मोदी पर तंज
आप सबको याद होगा कि कितना खोंट बोलकर लोग सत्ता में आए थे। उस समय मेरा और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है। मोदीजी बोले थे कि स्विस बैंक का पैसा वो वापस लाएंगे और हर आदमी के खाते में हम 15-15 लाख देंगे। सबका उन्होंने खाता खुलवाया। हमने भी खाता खुलवाया, लेकिन हमारे साथ धोखा हो गया। हमारा पति-पत्नी और बच्चा को मिलाकर 11 लोग हो जाते। तो 15 लाख के हिसाब से हमारा कितना पैसा होता हिसाब लगा लीजिए।

सारे देश के लोग खाता खुला लिए। लेकिन मिला क्या आप सबको पता होगा। हो सकता है भाई पैसा मिल जाए। सब इन्हीं लोगों का पैसा था। अभी काफी जय-जयकार होना चाहिए वैज्ञानिकों का होना चाहिए। लोग हमारे वैज्ञानिकों का नाम ऊंचा हुआ। अब हमने सुना है कि मोदीजी ये सोच रहे हैं कि और लोकसभा का बैठक भी बुला लिया गया है। हमने सुना है कि देश के वैज्ञानिक आगे देश को ऊंचा कर दिया। हम वैज्ञानिकों से कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी को जमीन पर नहीं रहना चाहिए। इन्हें भी ऊपर सूरज तक पहुंचाओ। इनका भी नाम हो जाएगा। राहुल गांधी घूमते रहते हैं अमेरिका में। ये भी दिखेगा कि मोदीजी सचमुच देश का नाम करने के लिए चल पड़े हैं। हमारी शुभकामना है कि चले जाएं।

ईडी सीबीआई में इन्होंने सारे नेताओं को फंसाया। कोई ऐसा नेता नहीं जिसके पास ईडी सीबीआई नहीं पहुंची हो।  हमने संकल्प लिया है कि हम मोदी जी को हटा कर ही दम लेंगे। मैं मोदी जी से पहले से ही लड़ता आया हूं। मैने मोदी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया था। हम लोग किसी से डरने वाले नहीं है। अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा। अपना कुछ नुकसान कर भी 'INDIA' को जिताएंगे। 
 
04:01 PM, 01-Sep-2023
बिना काम किए उनकी तारीफ हो रही- नीतीश
इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि तीसरी बैठक में भी अच्छे ढ़ंग से बातचीत हुई है। हम जगह-जगह जाकर प्रचार करते रहेंगे। जो अब केंद्र में हैं वो अब हारेंगे। वो अब जाएंगे। नीतीश ने कहा कि ये काम कम करते हैं, छपता ज्यादा है। ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं। हम देश के इतिहास को बदलने नहीं देंगे। बिना किए उनके काम की तारीफ की जा रही है। हमने आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे। कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा
विज्ञापन
विज्ञापन
04:00 PM, 01-Sep-2023
खरगे ने कही ये बात
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई। हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें। मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अदानी की आमदनी बढ़ गई है। हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है। पीएम मोदी पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं, और फिर दो रुपये कम कर देते हैं। पहले उन्होंने एलपीजी का दाम दोगुना कर दिया, फिर दो सौ रुपये कम कर दिए। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है। ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। 

लोकसभा के आगामी सत्र को बुलाने पर भी खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब-जब संकट आया तब कभी स्पेसल सत्र नहीं बुलाया गया। मणिपुर जल रहा है, लेकिन उस पर कभी सत्र नहीं बुलाया गया। अचानक ये सत्र बुलाया गया है। सत्र बुलाने का एजेंडा किसी को पता नहीं है। देश धीरे-धीरे तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। वे छोटा-मोटा घालमेल नहीं कर रहे, उनके घोटाले अद्रश्य हैं। कैग रिपोर्ट बता रही है कि करोड़ों के घोटाले हुए हैं। 
03:47 PM, 01-Sep-2023
आदित्य ठाकरे ने कहा कि बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव पारित किए गए हैं।  जुड़ेगा भारत जीतेगा भारत इंडिया गठबंधन की थीम रहेगी। पहला, हम 'INDIA' पार्टियां जहां तक संभव हो सके आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था शुरू की जाएगी। तुरंत और जल्द से जल्द देने और लेने की सहयोगात्मक भावना के साथ संपन्न। दूसरा, हम 'INDIA' दल सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। तीसरा, हम 'INDIA' की पार्टियां इसके द्वारा विभिन्न भाषाओं में 'जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया' की थीम पर हमारी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लिया गया है।
03:47 PM, 01-Sep-2023
उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना
उद्धव ठाकरे बोले- हमारी एकता से विरोधियों में घबराहट है। इंडिया मजबूत होता जा रहा है। भयमुक्त भारत के लिए सभी लोग इकट्ठे हो रहे हैं। चुनाव में तानाशाही भ्रष्टाचार से लड़ेंगे।  महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत जरूर होगी। हम मित्र परिवारवाद के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एलपीजी में छूट जरूर दी गई है, लेकिन पहले पांच सालों में जमकर लूट की गई है। 
02:52 PM, 01-Sep-2023

इंडिया गठबंधन ने लिया साथ चुनाव लड़ने का संकल्प

INDIA ब्लॉक ने बैठक के दूसरे दिन प्रस्ताव भी पारित किया है। इसमें कहा गया, "हम, INDIA गठबंधन की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।"
Image
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed