Coronavirus India Updates: कोरोना से होने वाली मौत में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,143 नए केस, 103 की गई जान

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार -चढ़ाव का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में आज वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,143 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से 103 से अधिक लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के 9,309 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी 87 थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,143 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,92,746 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 103 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं।
India reports 12,143 new #COVID19 cases, 11,395 discharges, and 103 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,08,92,746
Total discharges: 1,06,00,625
Death toll: 1,55,550
Active cases: 1,36,571
Total Vaccination: 79,67,647 pic.twitter.com/gPrUsXSSjK — ANI (@ANI) February 13, 2021
रोजना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,395 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,00,625 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। बता दें कि आज कई दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है जबकि इससे पहले रोजना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक चल रही थी।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,36,571 रह गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 79,67,647 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।