सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Israel: Israeli bombs rained in Gaza on New Year, 12 Palestinians killed in the attack

Israel: नए साल पर गाजा में बरसे इस्राइली बम, हमले में 12 फलस्तीनियों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दीर अल-बलाह Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 01 Jan 2025 10:02 PM IST
सार

Israel Gaza: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 7 की मौत हुई और कम से कम एक दर्जन अन्य लोग जख्मी हुए हैं। अल-अक्सा शोहदा अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा स्थित बुरीज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।

विज्ञापन
Israel: Israeli bombs rained in Gaza on New Year, 12 Palestinians killed in the attack
गाजा में चल रहे युद्ध के बीच हमलों से नष्ट घर - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजा पट्टी पर इस्राइली हमले में बुधवार को 12 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। करीब 15 महीने से चल रही जंग नए साल के मौके पर भी जारी है और इसके खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नहीं दिखते है। एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक घर पर हुआ, जो इस क्षेत्र का नष्ट हो चुका हिस्सा है। यहां इस्राइल अक्तूबर की शुरुआत से ही एक बड़ा अभियान चला रहा है।
Trending Videos


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में 7 की मौत हुई और कम से कम एक दर्जन अन्य लोग जख्मी हुए हैं। अल-अक्सा शोहदा अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा स्थित बुरीज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। सेना ने लोगों को बुरीज के निकट एक क्षेत्र को रातों-रात खाली करने का आदेश दिया और कहा कि वह फलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा हाल में किए गए रॉकेट हमले के जवाब में वहां हमला करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नासेर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल के अनुसार, तीसरा हमला बुधवार तड़के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल के हवाई और जमीनी हमले में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।  मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे।

वहीं दूसरी ओर इस्राइली सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके घने रिहायशी इलाकों से हमले करते हैं। सेना का कहना है कि उसने 17,000 चरमपंथियों को मार गिराया है, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया है। बता दें कि, यह युद्ध तब शुरू हुआ जब 7 अक्टूबर, 2023 को हमास समर्थित आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था। 

वहीं रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि हमास ने जल्द ही शेष बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर गोलीबारी बंद नहीं की तो उसे गाजा में लंबे वक्त से न देखी गई भयावह मार झेलनी पड़ेगी। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed