{"_id":"596583434f1c1b1d1a8b45ab","slug":"j-k-three-terrorists-killed-by-security-forces-near-budgam","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: आतंकियों से बदला, बडगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, सर्च अॉपरेशन जारी ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
J&K: आतंकियों से बदला, बडगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, सर्च अॉपरेशन जारी
amarujala.com- Presented By- अभिषेक तिवारी
Updated Wed, 12 Jul 2017 10:20 AM IST
विज्ञापन
Three terrorists killed by security forces
- फोटो : ani
विज्ञापन
कल शाम से कश्मीर के बडगाम जिले के मागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में जारी मुठभेड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जवानों ने छुपे हुए तीनों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। बता दें कि कल शाम से सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर कर रखा था। सुरक्षाबलों की ओर से 8 घंटे चले सर्च अॉपरेशन में यह सफलता मिली है।
मामले में एसएसपी टी सिंह बताया कि अॉपरेशन पूरी रात चला है, जिसमें मारे गए तीन आतंकी बरामद किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनमें से एक आतंकी की पहचान की जा सकी है। उसके पास से 1 एसएलआर और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। अभी भी जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां की जांच की जा रही है।
रेडबुग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी कर सर्च अॉपरेशन चला रहे थे। इस सर्च अॉपरेशन टीम में सीआरपीएफ, सेना की ऐंटी टेरर यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सयुक्त रूप से मिलकर अभियान चला रहे हैं।
गौरतलब है कि सोमवार शाम अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसमें 7 लोग मारे गए और 19 लोग घायल हो गए थे।
मारे गए लोगों में ज्यादातर गुजरात राज्य के थे। इन मारे गए लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इस आतंकी हमले के बाद तीन आतंकियों के एनकाउंटर को जवानों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
Trending Videos
J&K: Three terrorists killed by security forces near Budgam, arms and ammunition recovered pic.twitter.com/Ma4mB9OKgX
विज्ञापन— ANI (@ANI_news) 12 July 2017विज्ञापन
J&K: Three terrorists killed by security forces near Budgam, arms and ammunition recovered pic.twitter.com/XZx9itR2dA
— ANI (@ANI_news) 12 July 2017
मामले में एसएसपी टी सिंह बताया कि अॉपरेशन पूरी रात चला है, जिसमें मारे गए तीन आतंकी बरामद किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनमें से एक आतंकी की पहचान की जा सकी है। उसके पास से 1 एसएलआर और 1 पिस्तौल बरामद की गई है। अभी भी जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे वहां की जांच की जा रही है।
Operation lasted entire night, killed and recovered bodies of three terrorists, identity of one terrorist has been ascertained: T Singh, SSP pic.twitter.com/UOC29lZHtc
— ANI (@ANI_news) 12 July 2017
Identity of 1 more terrorist ascertained, 1 SLR & 1 pistol recovered, yet to search house where terrorists were hiding & set on fire: SSP pic.twitter.com/3YrIz5zv2t
— ANI (@ANI_news) 12 July 2017
रेडबुग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी कर सर्च अॉपरेशन चला रहे थे। इस सर्च अॉपरेशन टीम में सीआरपीएफ, सेना की ऐंटी टेरर यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सयुक्त रूप से मिलकर अभियान चला रहे हैं।
गौरतलब है कि सोमवार शाम अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसमें 7 लोग मारे गए और 19 लोग घायल हो गए थे।
मारे गए लोगों में ज्यादातर गुजरात राज्य के थे। इन मारे गए लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इस आतंकी हमले के बाद तीन आतंकियों के एनकाउंटर को जवानों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।