सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Jharkhand: Governor-CM tribute to Birsa Munda on death anniversary, said- he will ideal for new generations

Jharkhand: राज्यपाल-सीएम ने बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- भावी पीढ़ियों के लिए रहेंगे आदर्श

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Sun, 09 Jun 2024 05:19 PM IST
सार

झारखंड में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके बलिदानों को याद किया गया।

विज्ञापन
Jharkhand: Governor-CM tribute to Birsa Munda on death anniversary, said- he will ideal for new generations
बिरसा मुंडा की जयंती - फोटो : pti
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके बलिदानों को याद किया गया।
Trending Videos


रविवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। 15 नवंबर, 1875 को झारखंड में जन्मे मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था। 9 जून, 1900 को हिरासत में रहते हुए 25 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि बलिदानों से भरा बिरसा मुंडा का जीवन राष्ट्र सेवा का एक अद्वितीय उदाहरण है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से बहुत पहले ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई में "धरती आबा" (भूमि के पिता) द्वारा दिखाया गया पराक्रम और साहस अनुकरणीय है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं झारखंड के राज्यपाल ने लिखा "देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और जननेता भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। महान क्रांतिकारी, माटी के पिता, आदिवासी गौरव, भगवान बिरसा मुंडा जी का बलिदानपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा का एक अनूठा उदाहरण है।" उन्होंने कहा, "मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका अटूट साहस और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।" 

राज्यपाल राधाकृष्णन ने राजभवन, बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और संग्रहालय, बिरसा चौक और यहां कोकर स्मारक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा, "भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर, मुझे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी के साथ 'धरती आबा' को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला है। अंग्रेजों के अत्याचार, शोषण और दमन के खिलाफ उलगुलान (क्रांति) का नेतृत्व करने वाले धरती आबा के आदर्श आने वाली पीढ़ियों को हमेशा देशभक्ति और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का मार्ग दिखाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। जंगल, जमीन और पानी की रक्षा के लिए उलगुलान का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार आपके आदर्शों और 'अबुआ दिशोम, अबुआ राज' (हमारा देश, हमारा राज्य) के सपने को साकार करने का प्रयास कर रही है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed