सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   karnataka BJP MP Vishweshwar Hegde claims national anthem composed welcome British official draws reaction

National Anthem: 'ब्रिटिश अधिकारी का स्वागत करने के लिए बनाया गया राष्ट्रगान', भाजपा सांसद के दावे पर हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 06 Nov 2025 02:31 PM IST
सार

उत्तर कन्नड़ से भाजपा सांसद ने तर्क दिया कि वंदे मातरम को ज्यादा अहमियत दी जानी चाहिए, और 'वंदे मातरम' और 'जन गण मन' दोनों का दर्जा बराबर है।

विज्ञापन
karnataka BJP MP Vishweshwar Hegde claims national anthem composed welcome British official draws reaction
कर्नाटक भाजपा सांसद विश्वेश्वर हेगड़े - फोटो : फेसबुक/विश्वेश्वर हेगड़े
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक में एक भाजपा सांसद ब्रिटिश अधिकारी के स्वागत में लिखा गया था। भाजपा सांसद के इस दावे पर विवाद हो गया है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने भाजपा सांसद के इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे पूरी तरह बकवास और आरएसएस का व्हाट्सएप इतिहास का ज्ञान बताया।
Trending Videos


भाजपा सांसद ने ऐसा क्या कहा, जिस पर विवाद हुआ
कर्नाटक से भाजपा सांसद विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने होन्नावर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश का राष्ट्रगान ब्रिटिश अधिकारी का स्वागत करने के लिए लिखा गया था। उत्तर कन्नड़ से भाजपा सांसद ने तर्क दिया कि वंदे मातरम को ज्यादा अहमियत दी जानी चाहिए, और 'वंदे मातरम' और 'जन गण मन' दोनों का दर्जा बराबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, 'मैं इतिहास में नहीं जाना चाहता। वंदे मातरम को राष्ट्रगान बनाने की जोरदार मांग थी, लेकिन हमारे पूर्वजों ने तब वंदे मातरम के साथ-साथ जन गण मन को भी रखने का फैसला किया, जिसे ब्रिटिश अधिकारी का स्वागत करने के लिए बनाया गया था। हमने इसे स्वीकार कर लिया है और हम इसका पालन कर रहे हैं।' कागेरी ने कहा, 'इस 150वें साल में, वंदे मातरम हर किसी तक पहुंचना चाहिए, यह स्कूलों, कॉलेजों, युवाओं और आम लोगों तक पहुंचना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक सरकार को फिर झटका, संघ की गतिविधियों पर रोक के फैसले पर स्टे के खिलाफ याचिका खारिज

प्रियांक खरगे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि भाजपा सांसद कागेरी दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रगान ब्रिटिश है। यह पूरी तरह बकवास है। उन्होंने एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'एक और दिन, आरएसएस का एक और व्हाट्सएप इतिहास का ज्ञान। खरगे ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने 1911 में भजन भारतो भाग्य विधाता लिखा था और इसका पहला छंद जन गण मन बन गया। यह राष्ट्रगान पहली बार 27 दिसंबर, 1911 को कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गाया गया था, शाही सम्मान के तौर पर नहीं।' उन्होंने कहा, "टैगोर ने 1937 और 1939 में यह भी साफ किया था कि यह भारत के भाग्य विधाता की जय-जयकार करता है, और यह कभी भी जॉर्ज पंचम, जॉर्ज षष्ठम, या कोई और जॉर्ज नहीं हो सकता।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed