{"_id":"647324b1476351aff50202f6","slug":"karnataka-rebellion-intensifies-in-congress-c-puttarangshetty-refuses-to-accept-the-post-of-vice-president-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: कांग्रेस में तेज हुए बगावत के सुर, सी. पुत्तरंगशेट्टी ने उपाध्यक्ष पद स्वीकार करने से किया इनकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: कांग्रेस में तेज हुए बगावत के सुर, सी. पुत्तरंगशेट्टी ने उपाध्यक्ष पद स्वीकार करने से किया इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Sun, 28 May 2023 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्री परिषद का विस्तार किया था।

Karnataka Assembly
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. पुत्तरंगशेट्टी के नाम को मंजूरी तो दे दी थी लेकिन उन्होंने खुद इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
पुत्तरंगशेट्टी ने यह फैसला अपने समर्थकों और मतदाताओं के दिए गए विचारों पर गौर करने के बाद रविवार को लिया। उन्होंने कहा- "मैं उपाध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे समर्थकों और मतदाताओं ने मुझसे यह कहा कि पद स्वीकार करने के बाद मुझ तक उनकी पहुंच सीमित हो जाएगी, इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि मैं यह पद स्वीकार करूं। इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।"
पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्री परिषद का विस्तार किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
पुत्तरंगशेट्टी ने यह फैसला अपने समर्थकों और मतदाताओं के दिए गए विचारों पर गौर करने के बाद रविवार को लिया। उन्होंने कहा- "मैं उपाध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे समर्थकों और मतदाताओं ने मुझसे यह कहा कि पद स्वीकार करने के बाद मुझ तक उनकी पहुंच सीमित हो जाएगी, इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि मैं यह पद स्वीकार करूं। इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन
पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्री परिषद का विस्तार किया था।