सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala Politics Suresh Gopi vs CPIM Minor mistakes exaggeration elderly man Velayudhan house issue hindi news

Suresh Gopi: केरल में सत्तारूढ़ CPM पर भड़के केंद्रीय मंत्री बोले- मेरे अंदर की आग बुझ नहीं सकती; जानिए मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, त्रिशूर (केरल)। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 17 Sep 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से उपजे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने केरल की सत्ताधारी पार्टी- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) पर तुच्छ सियासत करने के आरोप लगाए हैं। विवाद एक बुजुर्ग के घर बनाने की अपील को कथित तौर पर ठुकराने के बाद उपजा। जानिए क्या है पूरा मामला

Kerala Politics Suresh Gopi vs CPIM Minor mistakes exaggeration elderly man Velayudhan house issue hindi news
suresh gopi - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता से नेता बने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने केरल की सत्तारूढ़ पार्टी- सीपीआईएम पर अनजाने में हुई गलतियों को तूल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ राजनीतिक लाभ उठाने की ताक में हैं। गोपी ने कहा, 'अनजाने में हुई गलतियों' को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। बता दें कि यह विवाद बीते 12 सितंबर को सामने आया था। गोपी ने अपने संसदीय क्षेत्र- त्रिशूर लोकसभा में रहने वाले एक बुजुर्ग- वेलायुधन की मदद करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था। खबरों के मुताबिक बुजुर्ग ने भाजपा सांसद से घर बनाने में सहायता मांगी थी।

loader
Trending Videos

किस घटना पर हो रहा विवाद, केंद्रीय मंत्री गुस्से में क्या बोले?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोपी की आलोचना होने लगी। इसी बीच प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी- CPI(M) वेलायुधन के पास पहुंची और उसके लिए घर बनाने की पेशकश कर दी। बुधवार को इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर गोपी ने कहा, उन्हें खुशी है कि वेलायुधन को घर मिल रहा है, लेकिन इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है। सीपीएम को आड़े हाथों लेते हुए गोपी ने कहा, 'वे लोग चाहे जितना राजनीतिक अभियान चलाएं, लेकिन मेरे भीतर की आग कभी बुझाई नहीं जा सकती।'

विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Supreme Court: हरियाणा विलेज कॉमन्स पर 2022 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलटा, मालिकों के भूमि अधिकार बहाल किए

केंद्रीय मंत्री गोपी का जवाब

लोगों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गोपी ने मुख्यमंत्री पिनारई विजयन नीत सरकार की पार्टी- सीपीआईएम पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अब मैं ऐसे और लोगों की सूची बना रहा हूं हैं जिन्हें घर की ज़रूरत है, इसका ब्योरा वे सत्ताधारी पार्टी को भेजेंगे।' उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि पार्टी को ऐसे सभी जरूरतमंद लोगों की मदद करने का साहस दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Indians In Georgia: 'खाना-शौचालय कुछ नहीं, जॉर्जिया में मवेशी सा बर्ताव'; पर्यटक ने बताया 56 भारतीयों का दर्द

फेसबुक पर भी दे चुके हैं सफाई

बुधवार को अपने जवाब से पहले सोमवार को गोपी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बुजुर्ग की मदद न करने का कारण बताया था। उन्होंने लिखा था, मदद की अपील इसलिए स्वीकार नहीं की गई क्योंकि वे ऐसे वादे कभी नहीं करते जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। बकौल सुरेश गोपी, 'ऐसी याचिकाओं पर विचार करना राज्य सरकार का काम है। लोगों को झूठी उम्मीदें देना मेरी कार्यशैली नहीं है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed