सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lay down arms, join mainstream, surrendered Maoist leader Bhupathi appeals to cadres

Maharashtra: 'हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों..', आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी कमांडर ने कैडरों से की अपील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 19 Nov 2025 03:12 PM IST
सार

Maharashtra: आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी कमांडर भूपति ने फिर से कैडरों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आएं। उन्होंने कहा कि माओवादी आंदोलन को हथियारबंद संघर्ष में भारी नुकसान हुआ और अब जनता की समस्याओं को संविधान के अनुसार हल किया जाना चाहिए।

विज्ञापन
Lay down arms, join mainstream, surrendered Maoist leader Bhupathi appeals to cadres
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आत्मसमर्पण कर चुके माओवादी मलोजूला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने बुधवार को एक बार फिर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कैडरों से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। प्रतिबंधित संगठन के पूर्व प्रवक्ता भूपति की यह अपील आंध्र प्रदेश में शीर्ष माओवादी कमांडर हिड़मा की मुठभेड़ में मौत के एक दिन बाद आई है। 
Trending Videos


गढ़चिरौली पुलिस ने भूपति का वह वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपील की है। भूपति ने 15 अक्तूबर को 60 कैडरों के साथ आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से लगातार मुठभेड़ों की खबरें मिल रही हैं और मंगलवार को हिड़मा और पांच अन्य की मौत का जिक्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने लिया केंद्र के चीनी की एमएसपी बढ़ाने के फैसले का श्रेय, बोले- मेरी पहल का नतीजा...

भूपति ने कहा, यह बहुत चिंताजनक मामला है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने डेढ़ महीने पहले हथियारबंद संघर्ष छोड़ दिया था, क्योंकि हमें पता चल गया कि बदलते हालात में फिर से हथियारबंद संघर्ष करना संभव नहीं है। अब हम संविधान के अनुसार जनता की समस्याओं को हल करने पर काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि माओवादी आंदोलन को हथियारबंद संघर्ष में भारी नुकसान हुआ है। बदलते हालात को देखते हुए हमें लड़ाई छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहिए और जनता के साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले भी ऐसी अपील कर चुके हैं। उन्होंने कैडरों से कहा कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और इस संदेश को नजरअंदाज न करें। 

ये भी पढ़ें: जलपाईगुड़ी में बीएलओ की मौत पर भड़कीं सीएम ममता, कहा- एसआईआर से लोगों पर डाला जा रहा 'असहनीय दबाव'

उन्होंने कहा, आप मुख्यधारा में आएं और भारत के संविधान के अनुसार आम लोगों के साथ मिलकर काम करें। भूपति ने अपना फोन नंबर भी वीडियो में साझा किया।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed