{"_id":"5cab4df3bdec22141f00f5cb","slug":"lok-sabha-election-2019-how-bjp-manifestos-cover-page-changed-from-2014-to-2019-pm-modi-pic","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"11 'खिलाड़ियों' की टीम से वन मैन शो पर सिमटा भाजपा का घोषणापत्र, 2014 से क्या बदला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
11 'खिलाड़ियों' की टीम से वन मैन शो पर सिमटा भाजपा का घोषणापत्र, 2014 से क्या बदला
चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Nilesh Kumar
Updated Tue, 09 Apr 2019 09:53 AM IST
विज्ञापन
भाजपा के घोषणापत्र के कवर पेज पर क्या बदला?
- फोटो : Amar Ujala
भाजपा ने आज जब 2019 के महासंग्राम के लिए अपना घोषणापत्र या कहें संकल्प पत्र जारी किया तो अंदर के 50 पन्नों पर बिखरे वादों के अलावा सबकी नजरें कवर पेज पर भी थीं। आइए जानते हैं कि 2014 के घोषणापत्र से 2019 के घोषणापत्र में क्या कुछ बदल गया।
Trending Videos
भाजपा घोषणापत्र 2019 का कवर पेज
- फोटो : Social Media
सोमवार को जारी हुए घोषणापत्र के पहले पन्ने को देखें तो उस पर ऊपर से नीचे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई देगी। सबसे ऊपर बायीं ओर चुनाव चिन्ह कमल, दायीं ओर लिखा हुआ- संकल्पित भारत, सशक्त भारत और उसके नीचे मुस्कुराते हुए पीएम मोदी। और सबसे नीचे पार्टी के नाम के साथ लिखा- संकल्प पत्र। दिलचस्प ये भी कि कवर पेज और आखिरी पन्ना, कहीं भी लाल कृष्ण आडवाणी की कोई झलक नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा का घोषणापत्र 2019-अंतिम पन्ना
- फोटो : Social Media
आखिरी पन्ने यानी पेज नंबर 50 पर पहुंचेंगे तो जरूर आपको श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की छोटी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। पांच साल पहले के कवर पेज पर नारा था- सबका साथ, सबका विकास। अब नारा है संकल्पित भारत, सशक्त भारत। पांच सालों में काफी कुछ बदल चुका है।
भाजपा का 2014 घोषणापत्र का मुखपृष्ठ
- फोटो : Social Media
अब देखिए 2014 का घोषणापत्र
2019 के उलट 2014 के घोषणापत्र पर कई तस्वीरें थीं। 2019 में सिर्फ एक तस्वीर पीएम नरेंद्र मोदी की तो 2014 में पूरी टीम यानी 11 'खिलाड़ियों' की तस्वीर। इस घोषणापत्र के कवर पेज पर थे:1. अटल बिहारी वाजपेयी
2. लाल कृष्ण आडवाणी
3. राजनाथ सिंह
4. मुरली मनोहर जोशी
5. नरेंद्र मोदी
6. मनोहर पर्रिकर
7. रमन सिंह
8. सुषमा स्वराज
9. अरुण जेटली
10. शिवराज सिंह
11. वसुंधरा राजे
विज्ञापन
घोषणापत्र कार्यक्रम में पीएम मोदी
- फोटो : PTI
आज भाजपा के हर मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, सबसे बड़ा चेहरा होते हैं। वो पार्टी के प्रचार में सबसे ऊपर जगह रखते हैं। शायद, यही वजह है कि पार्टी ने सारे चेहरों को दरकिनार कर कवर पेज पर पीएम का चेहरा रखना मुनासिब समझा, भले इसकी वजह से पार्टी को कांग्रेस के खेमे से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने कहा कि उनके कवर पर जहां जनता की तस्वीर थी, वहीं भाजपा के लिए सिर्फ चेहरा महत्वपूर्ण है।