गत चैम्पियन चेन्नई इंडियन टी-20 लीग के मैच में मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी तो उसका फोकस खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने पर होगा। बेहतरीन स्पिनरों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रसेल निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फॉर्म में है। दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी।
कोलकाता-चेन्नई के बीच जंग आज, कब-कहां-कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
चेन्नई-कोलकाता के बीच मुकाबला आज यानी 9 अप्रैल (मंगलवार) को खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
भारतीय समयनुसान यह मुकाबला रात 8 बजे खेला जाएगा।
कहां होगा मैच चेन्नई-कोलकाता के बीच मैच?
चेन्नई-कोलकाता के बीच मैच चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
चेन्नई-कोलकाता के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।