सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Lok Sabha Election 2024 Know Exit Polls sample size of different Survey Agencies in hindi

Lok Sabha Election: एग्जिट पोल पर उठ रहे सवाल, जानें किस एजेंसी ने कितने लोगों से बात करके बताए संभावित परिणाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Mon, 03 Jun 2024 05:23 PM IST
विज्ञापन
Lok Sabha Election 2024 Know Exit Polls sample size of different Survey Agencies in hindi
एग्जिट पोल - फोटो : amarujala
विज्ञापन

लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। कल मतगणना की जाएगी। अंतिम चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए। तीन एग्जिट पोल्स में एनडीए को 400 सीटों का आंकड़ा छूते हुए दिखाया गया है। वहीं अधिकतर एग्जिट पोल्स में एनडीए को 350 पार दिखाया जा रहा है। ऐसे में तमाम विपक्षी नेताओं सहित कई लोगों ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एग्जिट पोल्स गलत हैं। सभी सीटों को एग्जिट पोल में कवर नहीं किया गया है। इसलिए यह जानना अब महत्वपूर्ण हो गया है कि आखिर एग्जिट पोल के लिए विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने कितने लोगों से बात की। कितनी सीटों पर लोगों से बात की गई। अमर उजाला आज आपको यही बताने जा रहा है, पढ़ें पूरी खबर… 

Trending Videos

एबीपी न्यूज- सी वोटर
सी वोटर के अनुसार, एनडीए 353 से 383 सीटों, इंडी गठबंधन- 152 से 182 सीटों तो वहीं अन्य दल चार से 12 सीटों को जीत सकता है। जानें, सी वोटर का सैंपल साइज... 

  • सर्वे की समय सीमा- 19 अप्रैल से एक जून 2024
  • सर्वे में 4,31,182 लोगों से बात की गई।
  • 543 लोकसभा सीटों को सर्वे के दौरान कवर किया गया।
  • 4,129 विधानसभा सीटों को सर्वे के दौरान कवर किया गया।  
  • सी वोटर के अनुसार, आंकड़े 95 प्रतिशत सटीक हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया
एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, एनडीए 361 से 401, इंडी गठबंधन 131-166 तो वहीं अन्य दल 8-20 सीटें जीत सकती हैं। जानें, एक्सिस माई इंडिया का सैंपल साइज...

  • सर्वे की समय सीमा- 43 दिन
  • सर्वे के लिए 5,80,000 लोगों से बातचीत की गई। 
  • सर्वे के लिए 22,288 गावों-शहरों को कवर किया गया, जिसमें 543 लोकसभा सीट तो वहीं 3,607 विधानसभा सीटों को कवर किया गया।

इंडिया टीवी- सीएनएक्स
सीएनएक्स के अनुसार, एनडीए 371 से 401 सीटें जीत सकती है तो वहीं इंडी गठबंधन 109-139 पर सिमट सकता है। इसके अलावा, अन्य दलों की झोली में मात्र 10 से 20 सीटें ही आ सकती हैं। जानें, सीएनएक्स का सैंपल साइज

  • सर्वे के लिए 1,629 विधानसभा सीटों की 17,919 मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। 
  • वहीं, 1,79,190 लोगों से सर्वे के लिए बातचीत की गई है। सर्वे में 92,205 पुरुष और 86,985 पुरुष शामिल हैं।

जन की बात
जन की बात के अनुसार, एनडीए- 362 से 392 सीटें, इंडी गठबंधन 141-161 सीटें तो वहीं अन्य दल 10-20 सीटें सीट सकती हैं। जन की बात का कहना है कि उन्होंने 3.5 लाख लोगों से बात की है, जिसमें अधिकतर संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed