सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Madhya Pradesh 21 dead, 29 injured after the truck they were travelling in fell into river

शादी में मातमः बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, 21 लोगों की मौत, 29 घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Updated Wed, 18 Apr 2018 03:13 PM IST
विज्ञापन
Madhya Pradesh 21 dead, 29 injured after the truck they were travelling in fell into river
विज्ञापन

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बरातियों से भरा बेकाबू ट्रक सोन नदी में जा गिरा। यह घटना उस वक्त घटी जब दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रक नदी पर बने पुल से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक, पुल से गुजरते वक्त ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 100 मीटर नीचे नदी में जा गिरा। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 21 लोग मारे गए हैं, जबकि 29 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने हादसे में 21 लोगों के मरने की पुष्टि की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दुर्घटना पर देर रात सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंंने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।  


कैसे हुआ हादसाः

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी पर बने हनुमान पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। एसपी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

 

100 फीट नीचे गिरा ट्रक

जानकारी के अनुसार अमिलिया बहरी थाना क्षेत्र में जोगदहा के पास सोन नदी पर बने पुल पर से वाहन के गिरने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने के बाद मिनी ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा। हादसे की सूचना के बाद बहरी थाना प्रभारी विशाल शर्मा और अमिलिया थानेदार दीपक सिंह बघेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed