{"_id":"633004e180793307282f4a25","slug":"maharashtra-55000-rupees-charged-from-customer-for-filling-petrol-in-scooty-in-thane","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पेट्रोल पंप पर घटी अजीबोगरीब घटना, स्कूटी में भर दिया 55,000 का पेट्रोल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पेट्रोल पंप पर घटी अजीबोगरीब घटना, स्कूटी में भर दिया 55,000 का पेट्रोल!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 25 Sep 2022 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार
ठाणे में हौंडा की एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए एक ग्राहक पेट्रोल पंप पहुंचा। उसने 550 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन जब उसने ऑनलाइन पेमेंट किया तो पता चला कि उसके खाते से 55,000 रुपये कट चुके हैं।

पेट्रोल पंप
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पेट्रोल पंपों पर अक्सर कम पेट्रोल भरने की शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में तो गजब ही हो गया। यहां एक स्कूटी में पेट्रोल भरने के लिए ग्राहक से 55,000 रुपये वसूल लिए गए। जबकि, ग्राहक ने सिर्फ 550 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। मामला सामने आते ही पेट्रोल पंप संचालक भी सकते में आ गया। बाद में भूल सुधारते हुए ग्राहक के खाते में बाकी की रकम वापस की गई।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल, ठाणे में हौंडा की एक्टिवा स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए एक ग्राहक पेट्रोल पंप पहुंचा। उसने 550 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन जब उसने ऑनलाइन पेमेंट किया तो पता चला कि उसके खाते से 55,000 रुपये कट चुके हैं। इसके बाद उसने पेट्रोल पंप संचालक से इसकी शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटेंडेंट की गलती से हुआ पेमेंट
अब ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर क्यूआर कोट से डिजिटल पेमेंट होता है। यहां भी डिजिटल पेमेंट का ही मामला सामने आया। दरअसल, पेट्रोप पंप अटेंडेंट ने पेट्रोल भरने के बाद गलती से 55,000 रुपये का क्यूआर कोड जनरेट कर दिया। जब ग्राहक ने उसका पेमेंट किया तो हकीकत सामने आई।