{"_id":"670cd6d16a56ed5cd90046db","slug":"maharashtra-baba-siddique-son-zeeshan-was-also-target-of-shooters-says-mumbai-police-2024-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: जीशान भी था निशाने पर...', बाबा सिद्दीकी की हत्या से कुछ दिन पहले मिली थी धमकी, मुंबई पुलिस का खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai: जीशान भी था निशाने पर...', बाबा सिद्दीकी की हत्या से कुछ दिन पहले मिली थी धमकी, मुंबई पुलिस का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 14 Oct 2024 02:01 PM IST
सार
मुंबई पुलिस ने कहा कि शूटरों ने उनके सामने खुलासा किया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों को मारने की सुपारी मिली थी और उन्हें जो भी सामने आ जाए, उस पर गोली चलाने के लिए कहा गया था।
विज्ञापन
बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी।
- फोटो : X/BabaSiddique
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में लोकप्रिय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान भी शूटरों के निशाने पर था। पुलिस ने कहा है कि बाबा सिद्दीकी पर हमले से कुछ दिन पहले ही जीशान को धमकी भरे फोन आए थे। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर भी खतरा मंडरा रहा है। मुंबई में अपनी दहशत बढ़ाने की ताक में हमलों की जिम्मेदारी ले रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों ने सितंबर में मुनव्वर फारूकी का पीछा किया था। इस घटना के बाद फारूकी को सुरक्षा दी गई थी। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार लॉरेंस गैंग की दहशत में हैं।
मुंबई पुलिस ने कहा कि शूटरों ने उनके सामने खुलासा किया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों को मारने की सुपारी मिली थी और उन्हें जो भी सामने आ जाए, उस पर गोली चलाने के लिए कहा गया था। यानी आरोपियों के निशाने पर जीशान सिद्दीकी भी था।
कई महीनों बाबा सिद्दीकी पर नजर रखे थे बदमाश
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। गुजरात की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। हत्यारों ने बताया कि वे कई महीनों से बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे और उनके आवास और कार्यालय की जानकारी ले रहे थे। उन्हें हत्या के लिए 50,000-50,000 रुपये दिया गया था और हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे।
वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के साथ सिर्फ एक पुलिसकर्मी
बांद्रा पूर्व से तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी की शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते समय हत्या कर दी गई। तीनों शूटरों में से हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा शूटर यूपी का रहने वाला शिवकुमार गौतम अभी भी फरार ह जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को गैर-श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें तीन पुलिस कांस्टेबल आवंटित किए गए थे, जो तीन शिफ्टों में काम करते थे। इस वारदात के समय, एक पुलिसकर्मी श्री सिद्दीकी के साथ था।
Trending Videos
मुंबई पुलिस ने कहा कि शूटरों ने उनके सामने खुलासा किया कि उन्हें बाबा सिद्दीकी और जीशान दोनों को मारने की सुपारी मिली थी और उन्हें जो भी सामने आ जाए, उस पर गोली चलाने के लिए कहा गया था। यानी आरोपियों के निशाने पर जीशान सिद्दीकी भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई महीनों बाबा सिद्दीकी पर नजर रखे थे बदमाश
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। गुजरात की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। हत्यारों ने बताया कि वे कई महीनों से बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे और उनके आवास और कार्यालय की जानकारी ले रहे थे। उन्हें हत्या के लिए 50,000-50,000 रुपये दिया गया था और हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे।
वारदात के दौरान बाबा सिद्दीकी के साथ सिर्फ एक पुलिसकर्मी
बांद्रा पूर्व से तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी की शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलते समय हत्या कर दी गई। तीनों शूटरों में से हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा शूटर यूपी का रहने वाला शिवकुमार गौतम अभी भी फरार ह जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को गैर-श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें तीन पुलिस कांस्टेबल आवंटित किए गए थे, जो तीन शिफ्टों में काम करते थे। इस वारदात के समय, एक पुलिसकर्मी श्री सिद्दीकी के साथ था।