{"_id":"67770778db4f8266260da5b4","slug":"maharashtra-curfew-was-lifted-after-peace-was-restored-after-clashes-in-paladhi-village-of-jalgaon-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalgaon Violence: पलाधी गांव में हिंसा के बाद समान्य हुई स्थिति, हटा कर्फ्यू; अब तक सात आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jalgaon Violence: पलाधी गांव में हिंसा के बाद समान्य हुई स्थिति, हटा कर्फ्यू; अब तक सात आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शुभम कुमार
Updated Fri, 03 Jan 2025 03:09 AM IST
सार
जलगांव के जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला और नुकसान को कम से कम करने की कोशिश की। कलेक्टर ने कहा ग्रामीणों से बात की गई।
विज्ञापन
जलगांव जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात हुई झड़प के बाद स्थिति समान्य हो गई और शांति बहाल की गई। इसके कारण पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू को हटा दिया गया है। बता दें कि ये झड़प दो समूहों के बीच बीते 31 दिसंबर, 2024 की रात करीब 11 बजे हुई जब रोड रेज की एक घटना के बाद करीब 100 से 150 लोग इकट्ठा हो गए। स्थिति बिगड़ने पर कुछ दुकानों और 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए शांति बहाल की।
प्रशासन ने स्थिति पर किया नियंत्रण
जलगांव के जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला और नुकसान को कम से कम करने की कोशिश की। कलेक्टर ने कहा ग्रामीणों से बात की गई, और उन्होंने माना कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। इसके बाद कर्फ्यू हटा दिया गया।
अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
मामले में जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। हिंसा के दिन ही 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद 8 और लोगों की पहचान की गई है, जो फिलहाल फरार हैं।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी
इस बीच, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने हिंसा के पीछे राजनीतिक कारण होने का आरोप लगाया। उन्होंने इस घटना के लिए मंत्री गुलाब राव पाटिल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह झड़प राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Trending Videos
प्रशासन ने स्थिति पर किया नियंत्रण
जलगांव के जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला और नुकसान को कम से कम करने की कोशिश की। कलेक्टर ने कहा ग्रामीणों से बात की गई, और उन्होंने माना कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। इसके बाद कर्फ्यू हटा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
मामले में जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। हिंसा के दिन ही 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद 8 और लोगों की पहचान की गई है, जो फिलहाल फरार हैं।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी
इस बीच, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने हिंसा के पीछे राजनीतिक कारण होने का आरोप लगाया। उन्होंने इस घटना के लिए मंत्री गुलाब राव पाटिल को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह झड़प राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।