सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra: Four tiger cubs were found dead in the buffer zone of Tadoba Andhari Reserve

महाराष्ट्र: ताडोबा अंधारी रिजर्व के बफर जोन में चार बाघ शावक मृत मिले, बीते दिन दो बाघों की भी गई थी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 03 Dec 2022 05:42 PM IST
सार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में अलग-अलग जगहों पर दो बाघ मृत पाए गए। गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 47 किलोमीटर दूर टीएटीआर के ‘बफर जोन’ में मोहरली रेंज कंपार्टमेंट 189 में बाघिन टी-60 मृत पाई गई।

विज्ञापन
Maharashtra: Four tiger cubs were found dead in the buffer zone of Tadoba Andhari Reserve
बाघ (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) के बफर जोन में शनिवार को चार बाघ शावक मृत पाए गए।  वन अधिकारी के मुताबिक, शावकों पर चोट के निशान पाए गए हैं। इस पता चलता है कि उन्हें बाघ ने मारा है। रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि तीन से चार महीने की उम्र के दो नर और दो मादा शावकों के शव आज सुबह बफर जोन में शिवनी वन रेंज में पाए गए।
Trending Videos


उन्होंने बताया कि शव कंपार्टमेंट नंबर 265 में देखे गए थे, जहां 30 नवंबर को एक बाघिन (टी-75) मृत पाई गई थी। शिवनी के रेंज वन अधिकारी और अन्य कर्मचारियों की एक खोजी टीम दो दिसंबर से बाघ के आसपास होने की सूचना के बाद से शावकों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


24 घंटे के अंदर दो बाघ मृत पाए गए
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में अलग-अलग जगहों पर दो बाघ मृत पाए गए। गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 47 किलोमीटर दूर टीएटीआर के ‘बफर जोन’ में मोहरली रेंज कंपार्टमेंट 189 में बाघिन टी-60 मृत पाई गई। रामगांवकर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान, हमें एक बाघ के पंजे के निशान भी मिले।

बाघिन, जिसकी उम्र लगभग छह-सात महीने थी, लड़ाई में मर गई होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर भेज दिया गया है। इससे पहले एक वयस्क बाघ टी-75 का शव बुधवार की दोपहर शिवनी रेंज के ‘बफर जोन’ में सड़ी-गली अवस्था में मिला था। टी-75 की उम्र 14-15 साल थी और हो सकता है कि ज्यादा उम्र की वजह से उसकी मौत हो गई हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed