{"_id":"697027c783a927a7c70c095d","slug":"maharashtra-news-updates-21-jan-mumbai-pune-nagpur-politics-crime-govt-and-other-today-news-hindi-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra:जाली दस्तावेजों से फ्लैट बेचने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4000 रुपये की चोरी में वांछित 20 साल बाद पकड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra:जाली दस्तावेजों से फ्लैट बेचने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4000 रुपये की चोरी में वांछित 20 साल बाद पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: लव गौर
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:03 AM IST
विज्ञापन
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुंबई पुलिस ने बताया कि जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फ्लैट बेचकर घर खरीदारों को धोखा देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मलाड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने खुद को फ्लैट मालिक बताकर रियल एस्टेट वेबसाइटों पर फ्लैटों के विज्ञापन पोस्ट किए।
एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में एक घर खरीदार से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। आरोपियों ने कथित तौर पर एक फ्लैट के दस्तावेजों में हेराफेरी की और सौदे को अंजाम देने के लिए असली मालिक के स्थान पर एक फर्जी व्यक्ति को पेश किया। मुख्य आरोपी अमित ठाकुर उर्फ कासिम उर्फ राशिद खान (30) फरार है।
लातूर: 4,000 रुपये की चोरी के मामले में वांछित 20 साल बाद गिरफ्तार
पुलिस ने लगभग 20 साल पहले दर्ज 4,000 रुपये की चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और हाल ही में महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ने की कटाई का काम करते हुए पाया गया। आरोपी बाबू लक्ष्मण संकोले (41), जो लातूर जिले की औसा तहसील के बुधोदा गांव का निवासी है, को सोमवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी लातूर के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित था और पिछले लगभग दो दशकों से गिरफ्तारी से बच रहा था। आरोपी के बार-बार निवास स्थान बदलने के कारण पुलिस उसे ढूंढने में असमर्थ रही और अंततः मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि, लातूर पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले को फिर से खोला और सावधानीपूर्वक इसकी जांच की।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विशेष दस्ते को सूचना मिली कि सांकोले वर्तमान में औसा तहसील के याकटपुर रोड पर रह रहा है और कमालपुर-उजानी क्षेत्र में गन्ने की कटाई का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले के विवरण के अनुसार, लातूर की शाहूपुरी कॉलोनी के निवासी अरविंद विट्ठलराव भोसले ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई, 2006 को रात लगभग 10 बजे, एक अज्ञात चोर ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार से लगभग 4,000 रुपये कीमत का कार स्टीरियो चुरा लिया था।
Trending Videos
एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में एक घर खरीदार से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। आरोपियों ने कथित तौर पर एक फ्लैट के दस्तावेजों में हेराफेरी की और सौदे को अंजाम देने के लिए असली मालिक के स्थान पर एक फर्जी व्यक्ति को पेश किया। मुख्य आरोपी अमित ठाकुर उर्फ कासिम उर्फ राशिद खान (30) फरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लातूर: 4,000 रुपये की चोरी के मामले में वांछित 20 साल बाद गिरफ्तार
पुलिस ने लगभग 20 साल पहले दर्ज 4,000 रुपये की चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और हाल ही में महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ने की कटाई का काम करते हुए पाया गया। आरोपी बाबू लक्ष्मण संकोले (41), जो लातूर जिले की औसा तहसील के बुधोदा गांव का निवासी है, को सोमवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी लातूर के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित था और पिछले लगभग दो दशकों से गिरफ्तारी से बच रहा था। आरोपी के बार-बार निवास स्थान बदलने के कारण पुलिस उसे ढूंढने में असमर्थ रही और अंततः मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि, लातूर पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले को फिर से खोला और सावधानीपूर्वक इसकी जांच की।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विशेष दस्ते को सूचना मिली कि सांकोले वर्तमान में औसा तहसील के याकटपुर रोड पर रह रहा है और कमालपुर-उजानी क्षेत्र में गन्ने की कटाई का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले के विवरण के अनुसार, लातूर की शाहूपुरी कॉलोनी के निवासी अरविंद विट्ठलराव भोसले ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई, 2006 को रात लगभग 10 बजे, एक अज्ञात चोर ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार से लगभग 4,000 रुपये कीमत का कार स्टीरियो चुरा लिया था।
वायु सेना सूर्य किरण टीम नासिक में गंगापुर बांध पर प्रदर्शन करेगी
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण 22 और 23 जनवरी को नासिक में अपना पहला एरो शो प्रस्तुत करेगी। यह शो गंगापुर बांध पर आयोजित किया जाएगा। टीम सूर्य किरण के पीआरओ ने बताया कि सूर्य किरण टीम पहली बार गर्व के साथ नासिक के आकाश में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएगी। टीम अपने आदर्श वाक्य 'सदैव सर्वोत्तम' के अनुसार प्रदर्शन करेगी। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल और विंग कमांडर संदीप दयाल भी थे। इस शो के दौरान नौ हॉक एमके-132 विमान करतब दिखाएंगे, जो जल निकाय के ऊपर 100-200 फीट की कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। विमान गंगापुर बांध से 26 किलोमीटर दूर स्थित ओझर हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। बुधवार को सुबह 9:30 बजे मानचित्रण के लिए उड़ान भरी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, अबू सलेम को पैरोल मिली तो वह भाग जाएगा
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया कि अगर गैंगस्टर अबू सलेम को पैरोल मिली तो वह भाग जाएगा। इससे भारत और पुर्तगाल, जहां से उसे उसे प्रत्यर्पित किया गया, दोनों के बीच गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सलेम की 14 दिनों की पैरोल की याचिका का विरोध करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
अबू सलेम ने अपने बड़े भाई की मृत्यु का हवाला देते हुए 14 दिनों की पैरोल मांगी है। राज्य सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उसे ज्यादा से ज्यादा दो दिनों की आपातकालीन पैरोल ही दी जानी चाहिए। सलेम की याचिका जब जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस श्याम चंदक की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई, तो सीबीआई ने कहा कि वह अभियोजन पक्ष है और इसलिए उसे याचिका में प्रतिवादी बनाया जाना चाहिए। सीबीआई ने कहा कि यदि सलेम को जमानत दी जाती है, तो इससे कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी। पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 28 जनवरी को सुनवाई करेगी।
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण 22 और 23 जनवरी को नासिक में अपना पहला एरो शो प्रस्तुत करेगी। यह शो गंगापुर बांध पर आयोजित किया जाएगा। टीम सूर्य किरण के पीआरओ ने बताया कि सूर्य किरण टीम पहली बार गर्व के साथ नासिक के आकाश में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएगी। टीम अपने आदर्श वाक्य 'सदैव सर्वोत्तम' के अनुसार प्रदर्शन करेगी। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल और विंग कमांडर संदीप दयाल भी थे। इस शो के दौरान नौ हॉक एमके-132 विमान करतब दिखाएंगे, जो जल निकाय के ऊपर 100-200 फीट की कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। विमान गंगापुर बांध से 26 किलोमीटर दूर स्थित ओझर हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। बुधवार को सुबह 9:30 बजे मानचित्रण के लिए उड़ान भरी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में कहा, अबू सलेम को पैरोल मिली तो वह भाग जाएगा
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया कि अगर गैंगस्टर अबू सलेम को पैरोल मिली तो वह भाग जाएगा। इससे भारत और पुर्तगाल, जहां से उसे उसे प्रत्यर्पित किया गया, दोनों के बीच गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सलेम की 14 दिनों की पैरोल की याचिका का विरोध करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
अबू सलेम ने अपने बड़े भाई की मृत्यु का हवाला देते हुए 14 दिनों की पैरोल मांगी है। राज्य सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उसे ज्यादा से ज्यादा दो दिनों की आपातकालीन पैरोल ही दी जानी चाहिए। सलेम की याचिका जब जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस श्याम चंदक की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई, तो सीबीआई ने कहा कि वह अभियोजन पक्ष है और इसलिए उसे याचिका में प्रतिवादी बनाया जाना चाहिए। सीबीआई ने कहा कि यदि सलेम को जमानत दी जाती है, तो इससे कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी। पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 28 जनवरी को सुनवाई करेगी।
पति के देर से लौटने से नाराज महिला ने नवजात बेटी को उतारा मौत के घाट
महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला ने पति के देर से घर लौटने से नाराज होकर अपनी नवजात बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लातूर जिले में एक महिला ने अपने मजदूर पति के साथ देर से घर लौटने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर अपनी एक वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। श्याम नगर इलाके में सोमवार को हुई घटना के सिलसिले में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाला पति सोमवार तड़के देर से घर लौटा था। पति से झगड़े के बाद गुस्से में महिला ने कथित तौर पर घर से एक धारदार चाकू उठाया और अपनी बेटी के चेहरे, पेट, छाती, कमर, सिर और गुप्तांगों पर वार किया। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
महाराष्ट्र के लातूर में एक महिला ने पति के देर से घर लौटने से नाराज होकर अपनी नवजात बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लातूर जिले में एक महिला ने अपने मजदूर पति के साथ देर से घर लौटने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित तौर पर अपनी एक वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। श्याम नगर इलाके में सोमवार को हुई घटना के सिलसिले में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाला पति सोमवार तड़के देर से घर लौटा था। पति से झगड़े के बाद गुस्से में महिला ने कथित तौर पर घर से एक धारदार चाकू उठाया और अपनी बेटी के चेहरे, पेट, छाती, कमर, सिर और गुप्तांगों पर वार किया। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
नांदेड़ में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र मामले में सात शिक्षक निलंबित
महाराष्ट्र के नांदेड़ में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के मामले में सात शिक्षकों को निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नांदेड़ में वैध प्रमाण पत्र जमा किए बिना विकलांगता कोटा का लाभ उठाने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक और छह अन्य स्कूल शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने फर्जी विकलांगता दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों की पहचान करने के लिए पिछले साल सितंबर में एक सत्यापन अभियान शुरू किया था। एक अधिकारी ने बताया कि यह पाया गया कि सात शिक्षकों के विकलांगता प्रमाण पत्र जिला सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से रखे गए जारीकर्ता रजिस्टर में दर्ज नहीं थे।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के मामले में सात शिक्षकों को निलंबित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नांदेड़ में वैध प्रमाण पत्र जमा किए बिना विकलांगता कोटा का लाभ उठाने के आरोप में एक प्रधानाध्यापक और छह अन्य स्कूल शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने फर्जी विकलांगता दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों की पहचान करने के लिए पिछले साल सितंबर में एक सत्यापन अभियान शुरू किया था। एक अधिकारी ने बताया कि यह पाया गया कि सात शिक्षकों के विकलांगता प्रमाण पत्र जिला सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से रखे गए जारीकर्ता रजिस्टर में दर्ज नहीं थे।