सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Maharashtra News updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News Today

Maharashtra: नासिक में अवैध रूप से रह रहीं छह बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार; कूड़ेदान से मिला नवजात का शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Sat, 27 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other Hindi News Today
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के नासिक शहर में अवैध रूप से रह रहीं छह बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं पांडवलेणी गुफाओं के पास कावठेकरवाड़ी इलाके में रह रही थीं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 से 41 वर्ष की उम्र की इन महिलाओं को हिरासत में लिया। जांच के दौरान महिलाओं के मोबाइल फोन से बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्र मिले, जबकि उनके पास से फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि नासिक के दो स्थानीय लोगों बॉबी और लियाकत हमीद कुरैशी उर्फ लकी ने इन्हें यहां रहने में मदद की थी, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos

इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वर्धा अस्पताल के शौचालय में कूड़ेदान से मिला नवजात का शव
महाराष्ट्र के वर्धा जिला सामान्य अस्पताल में शनिवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के पास स्थित शौचालय में सफाईकर्मी जब फर्श साफ करने पहुंचा, तो कूड़ेदान में खून से सना नवजात का शव मिला। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे को रात के समय कूड़ेदान में डाला गया। जांच में यह भी सामने आया है कि यह नवजात अस्पताल में भर्ती किसी महिला का नहीं था। मामले की तह तक जाने के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। हालांकि अस्पताल में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां कैमरे नहीं हैं। सूचना मिलते ही वर्धा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नगर आयुक्तों को मिले ये निर्देश
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने को सभी नगर आयुक्तों को निर्देश दिया कि वे मतदान केंद्रवार मतदाता सूची, जिसमें डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम भी शामिल हों, 3 जनवरी को प्रकाशित करें, और इसके लिए समय सीमा को एक बार फिर बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने की तारीख 27 दिसंबर घोषित की है। मुंबई समेत राज्य की 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और वोटों की गिनती अगले दिन की जाएगी। इससे पहले मतदाता सूची प्रकाशित करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 27 दिसंबर कर दिया गया था।

गैंगस्टर से नेता बने अरुण गावली की दो बेटियों ने नामांकन दाखिल किया
गैंगस्टर से नेता बने अरुण गावली की दो बेटियों ने शुक्रवार को 15 जनवरी को होने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गीता गावली ने बायकुला के वार्ड नंबर 212 से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां से वह 2017 में पार्षद थीं।

जबकि उनकी बहन योगिता गावली-वाघमारे ने अपने पहले चुनावी मुकाबले में वार्ड नंबर 207 से अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों ने अखिल भारतीय सेना के संस्थापक अरुण गावली की उपस्थिति में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र जमा किए। मतगणना 16 जनवरी को होगी।

नवी मुंबई हवाई अड्डा: उद्घाटन के दिन बुकिंग कराने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईए) ने शुक्रवार को कहा कि नए हवाई अड्डे पर परिचालन के पहले दिन आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में काफी वृद्धि हुई है।

अदाणी  समूह के स्वामित्व वाले नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अक्टूबर में किया था और इस हवाई अड्डे से 25 दिसंबर को वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो गईं। यात्रियों की बढ़ती रुचि और वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के चलते 25 दिसंबर को यात्री परिचालन के पहले दिन हवाई अड्डे पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईए) ने कहा कि यात्रियों की संख्या में रातोंरात हुई यह तेजी सकारात्मक प्रतिक्रिया का संकेत देती है।

24 दिसंबर को यानी राजस्व यात्री उड़ानों के शुरू होने से एक दिन पहले आगमन के लिए बुक किए गए यात्री भार का स्तर 71 प्रतिशत और प्रस्थान के लिए 83 प्रतिशत था। एनएमआईए ने एक बयान में कहा कि 25 दिसंबर को निर्धारित परिचालन शुरू होने के साथ ही आगमन भार 85 प्रतिशत तक बढ़ गया, जबकि प्रस्थान भार 98 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो पहले दिन बुकिंग स्तर में मजबूत उछाल को दर्शाता है।

पहले दिन हवाई अड्डे ने लगभग 5,000 यात्रियों को संभाला और 48 उड़ानें संचालित कीं। एनएमआईए ने कहा कि हवाई अड्डे पर पहले दिन कुल 4,922 यात्रियों का आवागमन दर्ज किया गया, जिसमें 2,278 आगमन यात्री और 2,644 प्रस्थान यात्री शामिल थे, जो मुंबई महानगर क्षेत्र से मजबूत मांग को दर्शाता है। इसमें कहा गया है कि 26 दिसंबर को यात्री यातायात में और वृद्धि हुई, हवाई अड्डे ने कुल 5,028 यात्रियों को संभाला।
 

अदालत ने महिला को 10 साल की जेल की सजा सुनाई

मुंबई की एक अदालत ने महिला को अपनी किशोर बेटी को वेश्यावृत्ति के लिए बेचने की कोशिश करने के आरोप में 10 साल की जेल की सजा सुनाई है और उसके इस कृत्य को प्रेम और विश्वास के पवित्र बंधन का उल्लंघन बताया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (दिंडोशी न्यायालय) नीता अनेकर ने 23 दिसंबर को दिए गए फैसले में महिला को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम (आईटीपीए) और किशोर न्याय (जेजे) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया। शुक्रवार को जारी आदेश में अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मां और बच्चे के बीच "प्यार और आस्था का पवित्र बंधन" है।

अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि आरोपी ने अपनी ही बेटी को वेश्यावृत्ति के लिए ले जाकर और उस पर "धोखाधड़ी करके प्यार और विश्वास के पवित्र बंधन को तोड़ा है और उसके भरोसे को धोखा दिया है"। इसलिए, अदालत ने फैसला सुनाया कि वह किसी भी प्रकार की दया की हकदार नहीं है। यह मामला अगस्त 2021 में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा किए गए गुप्त ऑपरेशन के बाद सामने आया।

अदालत ने शख्स और दो महिला रिश्तेदारों को नगर निगम चुनाव लड़ने की दी अनुमति

पुणे की एक विशेष एमसीओसीए अदालत ने अपने पोते आयुष कोमकर की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में बंदू अंडेकर, उनकी साली लक्ष्मी अंडेकर और बहू सोनाली अंडेकर को पुणे नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की सशर्त अनुमति दे दी है। तीनों आरोपी 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार को पुलिस सुरक्षा के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

आयुष की 5 सितंबर को नाना पेठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह गणेश कोमकर के पुत्र हैं, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद और बंदू अंदेकर के पुत्र वनराज अंदेकर की हत्या के मामले में आरोपी हैं। बंदू उर्फ सूर्यकांत रानोजी अंडाकर (70), लक्ष्मी उदयकांत अंडाकर (60), सोनाली वनराज अंडाकर (36), सभी नाना पेठ के निवासी, पंद्रह अन्य लोगों के साथ, आयुष कोमकर की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। पुणे नगर निगम चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र 30 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं।

कबूतरों को दाना डालने पर लगाया पांच हजार का जुर्माना
मुंबई की एक अदालत ने सार्वजनिक स्थान पर कबूतरों को दाना डालने के मामले में दादर निवासी कारोबारी नितिन शेट्टी को दोषी ठहराते हुए 5,000 का जुर्माना भरने का आदेश दिया है।  अदालत ने कहा कि कबूतरों को दाना डालना मानव जीवन के लिए खतरनाक बीमारियों के संक्रमण का कारण बन सकता है। यह फैसला बीएमसी के शहर के अधिकांश इलाकों में कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आया है। आरोप है कि शेट्टी ने एक अगस्त को माहिम स्थित बंद कबूतरखाना में कबूतरों को दाना डाला था। आरोपी ने दोष स्वीकार करते हुए नरमी की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने जुर्माना लगाया।

ठाणे में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त

पुलिस ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक टेम्पो से 6.48 लाख रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल की एक टीम ने 23 दिसंबर की रात को कलवा में खारिगांव-मुंब्रा टोल नाका रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान यह गैर-कानूनी सामान जब्त किया।

टेम्पो ड्राइवर, सफिउद्दीन बदरुद्दीन खान (26) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (कानूनी आदेश की अवज्ञा), 274 (बिक्री के लिए रखे गए खाने या पीने की चीज़ों में मिलावट), धारा 123 (ज़हर वगैरह से चोट पहुंचाना) और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोच्चि एयरपोर्ट पर चार करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा जब्त

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास से 4.3 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये से ज़्यादा है। दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोझिकोड के रहने वाले शनवास और अब्दुल नजर थाईलैंड के फुकेट से एक फ्लाइट से सुबह करीब 1.30 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे थे। एक टिप मिलने पर कस्टम्स अधिकारियों ने उन्हें रोका और उनके सामान में कई पैकेट में छिपाकर रखा गया नशीला पदार्थ बरामद किया। पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध
रजा अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद सईद नूरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान इस तरह की हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और बांग्लादेश सरकार को इसे तुरंत रोकना चाहिए। नूरी ने चेतावनी दी कि यदि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई और उन्हें पीट-पीटकर मारा जाता रहा, तो भारतीय मुसलमान विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया सुन्नी जामियतउल उलामा के सदस्यों ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होती है और बांग्लादेश सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।

बीड में किसान ने की आत्महत्या, कुनबी प्रमाण पत्र न मिलने से था परेशान
महाराष्ट्र के बीड जिले में 55 वर्षीय किसान बाबूराव विठ्ठल येंपुरे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, येंपुरे ने मजारसुंबा गांव के पास येंपुरे वस्ती में एक पेड़ से फांसी लगाई। परिजनों का दावा है कि वह अपने बेटे को कुनबी जाति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था। सूत्रों के मुताबिक, परिवार के अन्य सदस्यों को कुनबी प्रमाण पत्र मिल चुका था, लेकिन येंपुरे के बेटे का आवेदन तहसील कार्यालय में अटका हुआ था। इससे बेटे की पढ़ाई और नौकरी में आरक्षण लाभ मिलने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed