सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other News in Hindi Today

Maharashtra Updates: रायगढ़ में पार्षद पति की हत्या के मामले में नौ गिरफ्तार; ठाणे में महिला की घर में हत्या

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Sun, 28 Dec 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra News updates Mumbai Pune Nagpur politics crime Govt and other News in Hindi Today
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई के सांताक्रूज़ ईस्ट इलाके में रविवार तड़के एक छह मंजिला कमर्शियल इमारत में आग लग गई। आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग बिजली के तारों, फर्नीचर और ऑफिस सामान तक ही सीमित रही।

Trending Videos


महाराष्ट्र पुलिस की नई पहल से पुराने केस सुलझे
महाराष्ट्र पुलिस की नई व्यवस्था से कई पुराने मामले सुलझने लगे हैं। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हर हफ्ते थानों का दौरा करना अनिवार्य किया गया है। इसी पहल के तहत सोलापुर पुलिस ने स्कूल रिकॉर्ड के जरिए 3 साल पुराने 2 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में फरार दंपती को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया। इससे केसों की जांच में तेजी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाराष्ट्रः बाघ के हमलों में दो मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमलों में मध्यप्रदेश के दो मजूदरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य के बफर जोन में हुई। दोनों मजदूर वहां बांस काट रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिला निवासी बुध सिंह शाम लाल माडवी (41) और सरी इलाके के प्रेम सिंह उडे (55) के रूप में हुई है। बफर जोन में बांस काटने का काम फिलहाल रोक दिया गया है।
 

पोते की हत्या के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर सोमवार को भरेंगे पर्चा
पुणे में अपने पोते की कथित हत्या के आरोप में जेल में बंद स्थानीय गिरोह के सरगना बंदू अंदेकर को शनिवार को पुलिस आगामी पुणे नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु यहां एक सरकारी कार्यालय में लेकर आई। उसका चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ था और हाथ बंधे हुए थे।

यहां की एक विशेष एमसीओसीए अदालत ने शुक्रवार को एंडेकर को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की सशर्त अनुमति दी। हालांकि, चुनाव अधिकारियों ने कहा कि फॉर्म अधूरा होने के कारण इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा कि नामांकन पत्र सोमवार को दोबारा दाखिल करने होंगे।

इसी मामले में आरोपी अंदेकर की भाभी लक्ष्मी अंदेकर और बहू सोनाली अंदेकर ने भी अदालत की अनुमति के अनुसार अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। पुणे और राज्य के 28 अन्य नगर निकायों में नगर निगम चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं।


अदाणी आज बारामती में एआई के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी आज पुणे जिले के बारामती में शरद पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक उद्घाटन समारोह में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, बारामती सांसद सुप्रिया सुले और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार उपस्थित रहेंगे।

अदाणी ने 2022 में पवार परिवार के गृह नगर बारामती का दौरा किया था, जहां उन्होंने पुणे से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित विज्ञान और नवाचार गतिविधि केंद्र के उद्घाटन में भाग लिया था। पवार और अदाणी के बीच संबंध लगभग दो दशक पुराने हैं। मालूम हो कि अदाणी द्वारा वित्त पोषित यह उत्कृष्टता केंद्र, पवार परिवार द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत स्थापित किया गया है।

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरंगेअस्पताल में भर्ती
एक डॉक्टर ने बताया कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरंगे को शनिवार को ऊपरी श्वसन संक्रमण (यूआरआई) के कारण छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जरंगे को बुखार, नाक बहना, बदन दर्द, गले में जकड़न, गले में संक्रमण और ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के साथ भर्ती कराया गया था, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर विनोद चावरे ने यह जानकारी साझा की उन्होंने कहा, "उनका इलाज शुरू हो गया है। रक्त परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार है।"


व्यवसायी की आत्महत्या मामले में पांच लोग गिरफ्तार
पालघर जिले के दहानू में एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि अवैध साहूकारों के एक समूह की ओर से वसूले गए अत्यधिक ब्याज दरों और ऋण भुगतान में देरी होने पर चलते व्यवसायी ने जानलेना कदम उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक किशोर दावणे (38) की मौत 2 अगस्त को हुई थी, लेकिन अब बरामद हुए सुसाइड नोट ने सनसनी फैला दी। पुलिस ने कहा, "सुसाइड नोट में पांच लोगों के नाम हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपने डाई बनाने के व्यवसाय को चलाने के लिए कर्ज लिया था।"

लातूर : सिगरेट-शराब देने से मना किया तो बार के मालिक की पीटकर हत्या
लातूर जिले में सिगरेट और शराब देने से मना करने पर एक बार के मालिक की पीटकर हत्या कर दी गई। चाकुर तहसील के नैगांव में हुई इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग मध्य रात्रि के आसपास तीन लोग बीएन बार और रेस्तरां में घुसे और मालिक गजानन नामदेव कासले से शराब और सिगरेट मांगी। जब उन्होंने मना किया तो उनकी उनसे बहस हो गई और हाथापाई पर उतर आए। 

नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू अदाणी ने यात्रियों का किया स्वागत
नवी मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विकास में शनिवार को एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) से औपचारिक रूप से यात्री उड़ानों का संचालन शुरू हो गया। इसके साथ ही मुंबई अब लंदन और न्यूयॉर्क जैसे वैश्विक महानगरों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां यात्रियों के लिए एक से अधिक एयरपोर्ट उपलब्ध हैं।  अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पहली उड़ान से आए यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बंगलूरू से आई इंडिगो की पहली उड़ान (6ई460) का वाटर कैनन सैल्यूट से अभिनंदन किया गया। पहले ही दिन देश के 9 शहरों के लिए 48 उड़ानों का संचालन हुआ। इस दौरान 4,000 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। उद्घाटन समारोह में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह, सूबेदार मेजर संजय कुमार समेत खेल जगत के सितारे सूर्यकुमार यादव और मिताली राज भी मौजूद रहे। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय किसानों और दिव्यांग बच्चों को विशेष चार्टर्ड प्लेन से हवाई सफर कराया गया। अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स के निदेशक जीत अदाणी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मुंबई के मौजूदा एयरपोर्ट पर दबाव कम करेगा। 

लातूर : पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान
लातूर जिले में 22 वर्षीय युवक इमरान खलील बेलुरे की खुदकुशी के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इमरान ने बृहस्पतिवार शाम को जान देने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंनेे तीनों पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इमरान पर कुछ साल पहले चोरी का मामला दर्ज हुआ था। 

ब्रेन-डेड महिला दे गई छह लोगों को नई जिंदगी
ठाणे में एक 38 साल की ब्रेन-डेड महिला छह लोगों को नई जिंदगी दे गई। उनके अंग मुंबई, गुरुग्राम सहित अलग-अलग अंगों की जरूरत वाले छह मरीजों को दिए गए। यह महिला 19 दिसंबर को एक मेडिकल इमरजेंसी का शिकार हुई थी।

इसके बाद ठाणे शहर के श्री महावीर जैन अस्पताल ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया। परिवार ने जरूरी अंग दान करने का फैसला लिया। डॉक्टरों ने अंग दान के लिए उनके दिल, फेफड़े, पैंक्रियाज और दूसरे अंग निकाले। इसके बाद एक ग्रीन कॉरिडोर बना इन अंगों को मुंबई के चार अस्पतालों और गुरुग्राम के एक अस्पताल में मरीजों के लिए पहुंचाया गया।

आर्थिक तंगी से परेशान दो बेटों ने मां-पिता की हत्या के बाद दे दी जान
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे दो बेटों ने मां-पिता की हत्या के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह घर पर 25 साल के उमेश और 23 साल के बजरंग ने अपने मां-पिता का गला घोंटने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उनके पिता 51 साल के रमेश सोनाजी लाखे और 45 साल की मां राधाबाई के शव मुदखेड़ तहसील के जवाला मुरार गांव में उनके घर में चारपाई पर मिले। वहीं, उमेश और बजरंग के शव बाद में गांव से कुछ किलोमीटर दूर मुगत रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिले।

बारड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दत्तात्रेय मंथले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से माता-पिता के गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर मंथले ने बताया कि लकवाग्रस्त रमेश लाखे लंब वक्त से बीमार थे। इससे परिवार आर्थिक बदहाली का शिकार था। 

मुंबई: बैगेज बेल्ट में आई तकनीकी खराबी इंडिगो ने मांगी माफी
मुंबई हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 पर बैगेज बेल्ट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को बैगेज कलेक्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। इस असुविधा के लिए इंडिगो ने शनिवार को माफी मांगी और यात्रा परामर्श जारी किया। एयरलाइन ने कहा कि उसकी ग्राउंड टीमें हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं।

इंडिगो ने सोशल मीडिया में लिखा, इस असुविधा के लिए हमें खेद है और हम समझते हैं कि इससे आपकी योजनाओं पर असर पड़ सकता है। हमारी टीमें मौके पर मौजूद हैं। वे समस्या के समाधान में तेजी लाने और पूरी प्रक्रिया के दौरान ग्राहकों को सहयोग देने के लिए हवाईअड्डे के सहयोगियों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही हैं।

 

 

रायगढ़ में पार्षद पति की हत्या के मामले में नौ गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में पुलिस ने शनिवार को नव निर्वाचित शिवसेना पार्षद के पति की हत्या के सिलसिले में एक महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को खोपोली कस्बे में मंगेश सदाशिव कालोखे उर्फ अप्पा का कुछ लोगों ने पीछा करके बेरहमी से हत्या कर दी। 


बताया गया कि 45 वर्षीय अप्पा अपनी बेटियों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी विहारी इलाके में उन पर हमला किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित नव निर्वाचित पार्षद मानसी कालोखे के पति थे, जो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से संबंध रखती हैं। यह हत्या कालोखे और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी, जो हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में हार गए थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रायगढ़ पुलिस ने नागोथाने इलाके से मुख्य आरोपी रविंद्र देवकर, दर्शन देवकर और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल बचे लोगों की तलाश के बीच खोपोली पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ठाणे में एक महिला की उसके घर में हत्या; पुलिस जांच जारी
ठाणे जिले में शनिवार शाम एक 50 वर्षीय महिला अपने घर में मृत पाई गई। उल्हासनगर के जोन-IV के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने मीडिया को बताया कि यह अपराध अंबरनाथ के लोकनगरी इलाके में हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने महिला का गला घोंट दिया, और कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed