{"_id":"66768fcdd2ab56e51b024046","slug":"maharashtra-seat-sharing-not-decided-in-mva-for-assembly-elections-raut-claims-everyone-is-equally-entitled-2024-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं? राउत का दावा- सभी बराबर के हकदार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं? राउत का दावा- सभी बराबर के हकदार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Sat, 22 Jun 2024 02:18 PM IST
सार
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में सभी बराबर के हिस्सेदार हैं।
विज्ञापन
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत
- फोटो : facebook
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने चुनाव लड़ा, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल थी। अब विधानसभा चुनाव में भी एमवीए उतरने की तैयारी में है। लेकिन अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्षी गठबंधन में सभी बराबर के हिस्सेदार हैं। संजय राउत ने कहा कि एमवीए ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ा और दुनिया को दिखाया कि कैसे महाराष्ट्र ने भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोका। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की।
उन्होंने कहा, "सीट बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, न तो एनसीपी (एसपी) के साथ और न ही कांग्रेस के साथ। इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सभी बराबर के हिस्सेदार हैं।" राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में 288 (विधानसभा) सीटें हैं। किसी के लिए सीटों की कमी नहीं होगी। हर कोई आराम से चुनाव लड़ेगा।"
संजय राउत की यह टिप्पणी एनसीपी (एसपी) पार्टी के एक नेता की टिप्पणी के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान एमवीए सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी। संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी (एसपी) का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रहा। क्योंकि उन्होंने जिन 10 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से आठ पर जीत हासिल की।
उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) ने 21 में से 9 सीटें जीतीं। विपक्ष ने सबसे ज्यादा इस पार्टी को निशाना बनाया था। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने मामूली अंतर से दो-तीन सीटों पर हारी हैं। वरना उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर हो जाता। एमवीए के तीनों दलों में से एनसीपी (सपा) का स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत था। वहीं कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत था, जबकि सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (यूबीटी) का स्ट्राइक रेट सिर्फ 41 प्रतिशत था।
25 जून को होगी सीट बंटवारे के लिए पहली बैठक
विधानसभा के लिए एमवीए के बीच सीट बंटवारे पर, एनसीपी (एससीपी) पुणे के अध्यक्ष प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा, "विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एमवीए की पहली बैठक 25 जून को होने जा रही है। हमने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसका मतलब यह नहीं है कि हम विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही करेंगे।"
Trending Videos
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू नहीं हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्षी गठबंधन में सभी बराबर के हिस्सेदार हैं। संजय राउत ने कहा कि एमवीए ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ा और दुनिया को दिखाया कि कैसे महाराष्ट्र ने भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोका। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, "सीट बंटवारे पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, न तो एनसीपी (एसपी) के साथ और न ही कांग्रेस के साथ। इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सभी बराबर के हिस्सेदार हैं।" राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में 288 (विधानसभा) सीटें हैं। किसी के लिए सीटों की कमी नहीं होगी। हर कोई आराम से चुनाव लड़ेगा।"
संजय राउत की यह टिप्पणी एनसीपी (एसपी) पार्टी के एक नेता की टिप्पणी के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान एमवीए सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी। संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी (एसपी) का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रहा। क्योंकि उन्होंने जिन 10 सीटों पर चुनाव लड़ा उनमें से आठ पर जीत हासिल की।
उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) ने 21 में से 9 सीटें जीतीं। विपक्ष ने सबसे ज्यादा इस पार्टी को निशाना बनाया था। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने मामूली अंतर से दो-तीन सीटों पर हारी हैं। वरना उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर हो जाता। एमवीए के तीनों दलों में से एनसीपी (सपा) का स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत था। वहीं कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 75 प्रतिशत था, जबकि सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (यूबीटी) का स्ट्राइक रेट सिर्फ 41 प्रतिशत था।
25 जून को होगी सीट बंटवारे के लिए पहली बैठक
विधानसभा के लिए एमवीए के बीच सीट बंटवारे पर, एनसीपी (एससीपी) पुणे के अध्यक्ष प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा, "विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एमवीए की पहली बैठक 25 जून को होने जा रही है। हमने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसका मतलब यह नहीं है कि हम विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही करेंगे।"