सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra: SEC Recommends Deferring SIR Until Local Elections, Writes to Election Commission

Maharastra: महाराष्ट्र में SIR को स्थानीय चुनाव तक स्थगित करने की सिफारिश; राज्य चुनाव आयोग ने EC को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 14 Oct 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनावों से पहले विशेष गहन सुधार प्रक्रिया को जनवरी 2026 तक स्थगित करने की सिफारिश की है। राज्य चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा।

Maharashtra: SEC Recommends Deferring SIR Until Local Elections, Writes to Election Commission
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय चुनावों को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि अगर राज्य में विशेष गहन संशोधन कराने की योजना है, तो इसे जनवरी 2026 तक स्थगित किया जाए।



राज्य चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा कि चुनाव अधिकारी इन महीनों में स्थानीय निकाय चुनावों में व्यस्त होंगे। आयोग ने यह भी बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 6 मई 2025 के आदेश के अनुसार राज्य चुनाव आयोग को चार महीनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही आवश्यक होने पर समय बढ़ाने की छूट दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनवरी 2026 तक होने है स्थानीय चुनाव
महाराष्ट्र में कुल 29 नगर निगम, 247 नगर परिषद, 42 नगर पंचायतें (147 टाउन काउंसिल में से), 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियों (351 में से) के चुनाव होने हैं। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन चुनावों का पूरा संचालन जनवरी 2026 तक जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- Diwali 2025: दीपावली की तिथि को लेकर अनावश्यक भ्रम, उज्जैन के ज्योतिषाचार्य ने बताया कब करें दीपावली का पूजन

राज्य चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि एसआईआर और स्थानीय निकाय चुनावों में वही अधिकारी कार्यरत होंगे, जिनमें उपसंपादक और तहसीलदार शामिल हैं। इस कारण आयोग ने अनुरोध किया कि एसआईआर की प्रक्रिया कम से कम जनवरी 2026 तक टाली जाए। बता दें कि विशेष गहन संशोधन में घर-घर जाकर मतदाता सूची का संपूर्ण पुनर्निर्माण किया जाता है। इसमें अधिकारी प्रत्येक घर का दौरा करके पात्र मतदाताओं का विवरण रिकॉर्ड करते हैं, ताकि पुरानी या असंगत सूचियों को सुधार कर नई, सटीक सूची तैयार की जा सके।

इससे पहले बिहार में जून 2025 में विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर लागू किया गया था, जिसमें मतदाताओं को 11 दस्तावेजों में से कोई एक पेश करना अनिवार्य था। इसे विपक्ष ने आलोचना की थी और अदालत में चुनौती दी गई थी।

ये भी पढ़ें:- बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी में शुरू किया EVM का बेतरतीब वितरण

राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव आयोग को यह भी जानकारी दी कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के वार्ड परिसीमन का काम पूरा हो चुका है, जबकि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के वार्ड परिसीमन का काम जल्द पूरा होने वाला है। इसके बाद ही विधानसभा मतदाता सूची को स्थानीय निकायों के अनुसार विभाजित किया जाएगा और चुनाव संपन्न होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed