Maharashtra: महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही, चुनाव से पहले सर्वदलीय बैठक; नागपुर में पूर्व पुलिस आयुक्त से ठगी

महाराष्ट्र में होने वाले आगामी निकाय चुनावों से पहले राज्य के बड़े राजनीतिक नेता एक मंच पर नजर आने वाले हैं। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बताया कि 14 अक्तूबर को शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे समेत कई दलों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, माकपा, सीपीआई और किसान मजदूर पार्टी के नेता भी शामिल होंगे। दिलचस्प बात यह है कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, जो महा विकास आघाड़ी का हिस्सा नहीं है, वह भी इस मुलाकात का हिस्सा होगी। संजय राउत ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात होगी, लेकिन हम चुनाव आयोग के समक्ष कई गंभीर मुद्दे उठाएंगे। मुलाकात के बाद सभी नेता यशवंतराव प्रतिष्ठान सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

नागपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त से 2.23 करोड़ की ठगी
नागपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त अंकुश धनविजय के साथ 2.23 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, धनविजय ने दो दशक पहले मौजा वाघधारा (गुमगांव) क्षेत्र में चार एकड़ जमीन खरीदी थी। तीन साल पहले एक बिल्डर ने इस जमीन को आवासीय उपयोग के लिए विकसित करने का वादा किया और बदले में एक 3-बीएचके फ्लैट देने का करार किया। लेकिन, वादे के अनुसार काम न होने और धन वापस न मिलने पर धनविजय ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई। अब हिंगणा पुलिस ने डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायगढ़: दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि उसने एक महिला को 'दुष्ट आत्माओं से मुक्ति' दिलाने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला को यह कहकर आश्वस्त किया कि वह कुछ अनुष्ठानों और आध्यात्मिक उपायों से उसका उपचार करेगा और उसी बहाने उसने वारदात अंजाम दी।
खालापूर थाने के अधिकारी ने कहा कि यह कथित काले जादूगर अब्दुर राशिद उर्फ बाबाजान (40 वर्षीय) के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में दुष्कर्म की दूसरी शिकायत है। उन्होंने बताया कि राशिद पहले मुंबई के सांताक्रूज थाने में एक दुष्कर्म मामले में भी नामजद है।
महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज
महाराष्ट्र में इस साल मानसून के दौरान आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है। राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने बताया कि जून से सितंबर के बीच हुई भारी बारिश और बाढ़ से कुल 282 तालुके प्रभावित हुए हैं। इनमें से 251 तालुकों को पूरी तरह प्रभावित और 31 को आंशिक रूप से प्रभावित घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया है। सरकार ने बिजली बिल, भूमि राजस्व और परीक्षा शुल्क में भी छूट देने की घोषणा की है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में पहले साल के कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुणे पुलिस ने शनिवार को उनकी मां सीमा सिंह का बयान दर्ज किया। कैडेट का शव शुक्रवार सुबह उनके कैबिन में लटका हुआ मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना है, जबकि परिवार का आरोप है कि वरिष्ठ कैडेट्स द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।पोस्टमार्टम के बाद कैडेट का शव शनिवार शाम को लखनऊ भेजा गया। पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की जानकारी जुटा रही है।
महाराष्ट्र के पालघर में 2020 में हुए हत्या केस की आरोपी महिला, डोलरिन अफरीन अहमद खान, मुंबई से गिरफ्तार हुई। आरोप है कि उसने 23 वर्षीय प्रदीप राय की हत्या की और आत्महत्या का नाटक किया। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण पैसों का विवाद था। फरार रहने के कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 299 के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने विशेष सूचना पर उसे कांडिवली से पकड़ा और अब उसे अरनाला थाने को सौंप दिया गया है।