सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: भिवंडी कारखाने में भीषण आग लगी; गणेश उत्सव से लौटते वक्त पिता-बेटी की दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 06 Sep 2025 01:48 PM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Thane Mumbai Palghar Pune Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीषण आग लग गई। भिवंडी में एक रंगाई फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
loader
Trending Videos

गणेश उत्सव से लौटते वक्त पिता-बेटी की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और 11 साल की बेटी की मौत हो गई। यह हादसा मुंबई-नासिक हाईवे पर दोपहर करीब 3 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 39 वर्षीय राजेश अधिकारी और उनकी बेटी वेदिका के रूप में हुई है। दोनों गणेश उत्सव के बाद शाहापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए गमगीन करने वाला बन गया है।

मुंबई में ₹12000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
मुंबई में ₹12000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीरा भायंदर पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 12,000 करोड़ रुपये की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। 32,000 लीटर कच्ची ड्रग्स जब्त कर 12 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BMC वार्ड परिसीमन पर 10 सितंबर से सुनवाई
महाराष्ट्र की बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) आगामी चुनावों से पहले परिसीमन (वार्ड पुनर्निर्धारण) करा रही है। वार्ड पुनर्निर्धारण पर बीएमसी को अब तक 488 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं। अंतिम तिथि 4 सितंबर दोपहर 3 बजे तक तय थी। इन पर सुनवाई 10 से 12 सितंबर को सुबह 11 से शाम 5:30 बजे तक होगी। शहरी विकास विभाग ने 22 अगस्त को 227 वार्डों की प्रारूप सीमा अधिसूचना जारी की थी। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बीएमसी मुख्यालय में चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर मतदान केंद्रों की सुविधाएं बेहतर करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
 

अज्ञात हमलावरों ने पुणे में किशोर को गोली मारी, तलाश में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र के पुणे में डीसीपी निखिल पिंगले ने एक आपराधिक वारदात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नानापेट इलाके में स्थानीय लड़के आयुष गणेश कुमकर को उसके घर के बेसमेंट में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। उसे ससून अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज़ोन वन के अलग-अलग थानों की छह क्राइम ब्रांच टीमें सहित कई और दल मामले की जांच कर रहे हैं। अज्ञात हमलावरों के बारे में कुछ जानकारी जुटाई है। पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नागपुर में सोलर ग्रुप फैक्ट्री विस्फोट में घायल कर्मचारी की मौत 
नागपुर जिले के सोलर ग्रुप की विस्फोटक फैक्ट्री में गुरुवार को हुए धमाके में घायल एक और कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान निखेश इरपाचे (32) के रूप में हुई है, जो वारधा निवासी और फैक्ट्री का कर्मचारी था। उसे हादसे में गंभीर सिर की चोट आई थी और नागपुर के दांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि घटना में घायल दो अन्य लोग अब भी आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed