{"_id":"68d7f0d43f74e2636507dd8f","slug":"major-action-by-assam-rifles-in-mizoram-three-smugglers-from-myanmar-along-with-arms-material-arrested-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mizoram: असम राइफल्स की मिजोरम में बड़ी कार्रवाई, हथियार सामग्री समेत म्यांमार के तीन तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mizoram: असम राइफल्स की मिजोरम में बड़ी कार्रवाई, हथियार सामग्री समेत म्यांमार के तीन तस्कर गिरफ्तार
एन अर्जुन, तुइपांग (मिजोरम)
Published by: बशु जैन
Updated Sat, 27 Sep 2025 07:42 PM IST
सार
हथियार जैसी सामग्री (वार-लाइक स्टोर्स) और तस्करी के सामान की ढुलाई की खुफिया सूचना पर असम राइफल्स ने तुइपांग–जावंगलिंग मार्ग पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) लगाया। इस दौरान शुक्रवार को तलाशी के दौरान टीम ने तीन केनबो बाइक रोकीं। टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
मिजोरम में पकड़े गए तस्कर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक तुइपांग में असम राइफल्स को बड़ी सफलता मिली है। असम राइफल्स ने खुफिया जानकारी के आदार पर हथियार जैसी सामग्री, तस्करी का सामान और तीन म्यांमार तस्करों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक हथियार जैसी सामग्री (वार-लाइक स्टोर्स) और तस्करी के सामान की ढुलाई की खुफिया सूचना पर असम राइफल्स ने तुइपांग–जावंगलिंग मार्ग पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) लगाया। इस दौरान शुक्रवार को तलाशी के दौरान टीम ने तीन केनबो बाइक रोकीं।
इनमें सवार तीन म्यांमार नागरिकों के पास से 580 राउंड 12 गेज शॉटगन कारतूस, छह प्रिसीजन एयर राइफल, एक इल्यूमिनेटेड ऑप्टिकल स्कोप और 15,000 राउंड 4.5 एमएम एयर पेलेट्स बरामद हुए। इसके अलावा 3.5 किलो सुपारी, 150 डिब्बे तंबाकू, दो बोतल स्थानीय रम, सिलिकॉन कार्बाइड की एक स्लैब, पांच लाख क्यात नकद और अन्य मैकेनिकल सामान भी जब्त किया गया।
असम राइफल्स ने जिन तीन म्यांमार नागरिकों को पकड़ा, उनकी पहचान बिएह्मो निवासी सातु गांव, मातुपी जिला, चिन स्टेट, फेइथाइसा निवासी लोविया गांव, पलेटवा जिला, चिन स्टेट और लैबावी निवासी पसाई गांव, मातुपी जिला, चिन स्टेट के रुप में हुई है। जब्त किए गए सभी सामान और गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तुइपांग पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक हथियार जैसी सामग्री (वार-लाइक स्टोर्स) और तस्करी के सामान की ढुलाई की खुफिया सूचना पर असम राइफल्स ने तुइपांग–जावंगलिंग मार्ग पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) लगाया। इस दौरान शुक्रवार को तलाशी के दौरान टीम ने तीन केनबो बाइक रोकीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें सवार तीन म्यांमार नागरिकों के पास से 580 राउंड 12 गेज शॉटगन कारतूस, छह प्रिसीजन एयर राइफल, एक इल्यूमिनेटेड ऑप्टिकल स्कोप और 15,000 राउंड 4.5 एमएम एयर पेलेट्स बरामद हुए। इसके अलावा 3.5 किलो सुपारी, 150 डिब्बे तंबाकू, दो बोतल स्थानीय रम, सिलिकॉन कार्बाइड की एक स्लैब, पांच लाख क्यात नकद और अन्य मैकेनिकल सामान भी जब्त किया गया।
असम राइफल्स ने जिन तीन म्यांमार नागरिकों को पकड़ा, उनकी पहचान बिएह्मो निवासी सातु गांव, मातुपी जिला, चिन स्टेट, फेइथाइसा निवासी लोविया गांव, पलेटवा जिला, चिन स्टेट और लैबावी निवासी पसाई गांव, मातुपी जिला, चिन स्टेट के रुप में हुई है। जब्त किए गए सभी सामान और गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तुइपांग पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।