{"_id":"638cb4a95f830055a35ba908","slug":"malda-divisional-railway-made-people-aware-of-aids-on-world-aids-day","type":"story","status":"publish","title_hn":"World AIDS Day: मालदा मंडल रेलवे ने मनाया विश्व एड्स दिवस, बच्चों ने कार्यक्रम कर दिया जागरुकता का संदेश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
World AIDS Day: मालदा मंडल रेलवे ने मनाया विश्व एड्स दिवस, बच्चों ने कार्यक्रम कर दिया जागरुकता का संदेश
अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 04 Dec 2022 08:24 PM IST
सार
मालदा मंडल रेलवे अस्पताल ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम को पूर्वी रेलवे महिला कल्याण संगठन मालदा की अध्यक्ष विजया चौबे और ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ मालदा की उपाध्यक्ष पल्लवी सिंह के नेतृत्व में किया गया।
विज्ञापन
मालदा मंडल रेलवे ने मनाया एड्स दिवस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व एड्स दिवस के तहत मालदा मंडल रेलवे अस्पताल ने रेलवे कर्मचारियों और लाभार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि किस तरह से हम एड्स से बच सकते हैं। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने नाटक पेश करके बताया कि एड्स पीड़ित लोगों के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए। कैसे हमें साफ-सफाई रखनी चाहिए।
Trending Videos
इस कार्यक्रम को पूर्वी रेलवे महिला कल्याण संगठन मालदा की अध्यक्ष विजया चौबे और ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ मालदा की उपाध्यक्ष पल्लवी सिंह के नेतृत्व में किया गया। इसमें एस के तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर और विधायक श्रीरूपा मित्र चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। शिशु बिहार स्कूल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, थीमैटिक कोरियोग्राफिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मालदा अस्पताल, ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ और अंग्रेजी बाजार के विधायक द्वारा संयुक्त रूप से एचआईवी पॉजिटिव लोगों को मेडिसिन किट, प्रोटीन सप्लीमेंट और कंबल दिए गए।
डॉ. सुदीप्तो बोस ने कार्यक्रम में बताया कि किस तरह से हम अपनी जीवन शैली में बदलाव लाकर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीमारियों से लड़ना है तो जीवन शैली को बदलना होगा। इस दौरान उन्होंने एड्स के उचित उपचार और निवारक उपायों पर भी प्रकाश डाला। गौरतलब है कि 1988 से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।