{"_id":"67494d6e96b72094c4043965","slug":"manipur-violence-situation-is-improving-schools-colleges-reopen-relaxation-of-curfew-news-in-hindi-know-all-2024-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर में सुधर रहे हालात, इंफाल घाटी और जिरीबाम में 13 दिन बाद खुले स्कूल; कर्फ्यू में भी ढील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: मणिपुर में सुधर रहे हालात, इंफाल घाटी और जिरीबाम में 13 दिन बाद खुले स्कूल; कर्फ्यू में भी ढील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 29 Nov 2024 10:43 AM IST
सार
11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद जिरीबाम में राहत शिविर से मैतेई समुदाय की तीन महिलाओं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। इसके बाद ही इलाके में हिंसा बढ़ गई थी। बाद में इन छह लोगों के शव बरामद किए गए थे।
विज्ञापन
इंफाल में कर्फ्यू (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मणिपुर के जिरीबाम में बच्चों और महिलाओं के शव मिलने के बाद हुई हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। शुक्रवार को राज्य सरकार के आदेश के बाद इंफाल घाटी और जिरीबाम में 13 दिन बाद स्कूल खुल गए। राजधानी इंफाल में सुबह-सुबह बच्चे अपने माता-पिता के साथ बसों का इंतजार करते नजर आए। वहीं राज्य के पांच जिलों में सुबह पांच बजे से शाम बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।
Trending Videos
क्यों भड़की हिंसा?
11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद जिरीबाम में राहत शिविर से मैतेई समुदाय की तीन महिलाओं और तीन बच्चे लापता हो गए थे। इसके बाद ही इलाके में हिंसा बढ़ गई थी। बाद में इन छह लोगों के शव बरामद किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंद कर दिए गए थे स्कूल
हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने इंफाल घाटी समेत सात जिलों में स्कूल बंद कर दिए थे। जब हालात सुधरने लगे तो गुरुवार को शिक्षा निदेशालय और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल और जिरीबाम जिलों में कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार के एक अधिकारी के बिकन सिंह ने कहा कि मेरे बच्चे इंफाल के एक निजी स्कूल में कक्षा छह और सात में पढ़ते हैं। बच्चों की दिसंबर के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं शुरू होनी हैं और पाठ्यक्रम अधूरा है। स्कूल खुलने से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा।
कर्फ्यू में ढील दी गई
इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को इंफाल घाटी से जुड़े पांच जिलों और जिरीबाम में सुबह पांच बजे से चार बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया। आदेश में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था में सुधार होने के बाद आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील देने की आवश्यकता है। ताकि लोग दवाओं और खाद्य पदार्थों सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकें। इसे लेकर इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर, काकचिंग और थौबल के जिला मजिस्ट्रेटों ने भी आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि छूट में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई भी सभा,धरना, रैली नहीं होगी।