सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mizoram Election: Regional parties candidates announcement ahead

Mizoram Election: उम्मीदवारों की घोषणा में क्षेत्रीय दल आगे, भाजपा-कांग्रेस ने अबतक नहीं खोले पत्ते

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आइजोल Published by: यशोधन शर्मा Updated Wed, 11 Oct 2023 05:49 AM IST
सार

मुख्यमंत्री और एमएनएफ अध्यक्ष, जोरमथांगा, आइजोल पूर्व-I से चुनाव लड़ेंगे। वह 2018 के विधानसभा चुनावों में इसी सीट से चुनाव जीते थे। जबकि उपमुख्यमंत्री तावंलुइया भी अपनी तुइचांग विधानसभा सीट बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

विज्ञापन
Mizoram Election: Regional parties candidates announcement ahead
एमएनएफ प्रमुख जोरमथांगा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिजोरम में चुनावी घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में क्षेत्रीय दल आगे हैं, वहीं राष्ट्रीय दल अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाए हैं। मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) भी अपने 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
Trending Videos


राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) विधानसभा चुनाव के लिए सभी 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इस बार पार्टी ने 15 नए चेहरों पर दांव खेला है। साथ ही दो महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आइजोल पूर्व से ही ताल ठोकेंगे जोरमथांगा
मुख्यमंत्री और एमएनएफ अध्यक्ष, जोरमथांगा, आइजोल पूर्व-I से चुनाव लड़ेंगे। वह 2018 के विधानसभा चुनावों में इसी सीट से चुनाव जीते थे। जबकि उपमुख्यमंत्री तावंलुइया भी अपनी तुइचांग विधानसभा सीट बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। गृह मंत्री लालचामलियाना और विधानसभा अध्यक्ष लालरिनलियाना सेलो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

भाजपा और कांग्रेस जल्द करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा सूत्रों के मुताबिक नामों पर अंतिम फैसला लगभग हो चुका है, केवल घोषणा बाकी है। जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, जल्द नामों की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की मिजोरम यात्रा के दौरान सूची जारी हो सकती है।

पांच निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि मिजोरम में पांच निर्दलीय विधायक मंगलवार को त्यागपत्र दे चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य में चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक केटी रोखव और पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक के बिछुआ ने इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में इस्तीफा देने वालों की संख्या सात हो गई है।

मंगलवार को जिन पांच विधायकों ने इस्तीफे दिए उनमें आइजॉल पश्चिम-3 के वीएल जैथनजामा, उत्तर-2 के वनलालथलाना, दक्षिण-1 केसी लालसविवुंगा और उत्तर-1 निर्वाचन क्षेत्र के वनलाल्हलाना शामिल है। ये सभी विधायक मूल रूप से जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) से जुड़े हुए हैं, लेकिन इन्होंने 2018 में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed