सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nagaland Guv La Ganesan dies at 80 while undergoing treatment, Kohima News In hindi

Nagaland : नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, चेन्नई में चल रहा था इलाज; घर में गिरने से हुए थे चोटिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोहिमा Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 15 Aug 2025 07:57 PM IST
सार

Nagaland Governor La Ganesan Demise: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे घर में अचानक से गिरकर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद से उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पीएम मोदी और नगालैंड के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

विज्ञापन
Nagaland Guv La Ganesan dies at 80 while undergoing treatment, Kohima News In hindi
नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी उम्र 80 वर्ष थी। यह जानकारी कोहिमा राजभवन के अधिकारी ने दी। राजभवन के पीआरओ अधिकारी के अनुसार, गणेशन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में थे, जहां उन्हें विशेष निगरानी और इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
Trending Videos




यह भी पढ़ें - BJP: जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने की अपील की, कहा- PM का संबोधन 'प्रेरणादायक'

घर में अचानक गिरने के बाद हुए थे चोटिल
जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त को गणेशन अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गए और इस दौरान उन्हें सिर में चोट लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया ताकि उनका गहन उपचार और निगरानी की जा सके।

पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख
पीएम मोदी ने भी नगालैंड के राज्यपाल रहे ला गणेशन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- नगालैंड के राज्यपाल थिरु ला. गणेशन जी के निधन से दुःख हुआ। उन्हें एक समर्पित राष्ट्रवादी के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अपना जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा का विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की। तमिल संस्कृति के प्रति भी उनका गहरा लगाव था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।



डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों ने जताया शोक
नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यंथुंगो पैटन ने राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर लिखा- मुझे इस समाचार से गहरा सदमा और दुःख पहुंचा है। सार्वजनिक जीवन में अपने पूरे सफर में, उन्होंने गरिमा, विनम्रता और जन कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का परिचय दिया। नगालैंड में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सद्भाव को मजबूत करने, विकास को प्रोत्साहित करने और लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए समर्पण भाव से काम किया। उनके नेतृत्व और राज्य भर के समुदायों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें सच्चा स्नेह और सम्मान दिलाया।







2023 में नगालैंड के 21वें राज्यपाल हुए थे नियुक्त
ला गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने 20 फरवरी, 2023 को पद संभाला था। उनके निधन से राज्य और राजभवन में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: संजय राउत बोले- उद्धव और राज मिलकर महाराष्ट्र में लड़ेंगे नगर निगम चुनाव

पूर्व उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री समेत इन नेताओं ने जताया दुख
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शना जारदोश, मणिपुर के पूर्व सीएम एन. बीरेन सिंह और भाजपा सांसद संबित पात्रा ने भी नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर शोक जताया है।









विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed