{"_id":"65eaa8db12e37c4563060468","slug":"ncp-supriya-sule-opposition-congress-attack-pm-modi-for-reduction-on-lpg-cylinder-2024-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"LPG Cylinder: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम होने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार पर लगाए राजनीति करने के आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
LPG Cylinder: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम होने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार पर लगाए राजनीति करने के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 08 Mar 2024 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।'

पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये कम करने का एलान किया। प्रधानमंत्री के इस फैसले से करोड़ों लोगों को आर्थिक फायदा होगा। हालांकि विपक्ष ने इसे सरकार का जुमला करार दिया और दावा किया कि चुनाव को ध्यान में रखकर ही यह फैसला किया गया है।
सुप्रिया सुले ने बताया जुमला
सरकार के फैसले पर एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये कम करने का फैसला राजनीतिक है और यह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।' सुप्रिया सुले ने कहा कि 'हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये का था तो अब उसके जितना क्यों नहीं हो रहा है?'
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'महिला दिवस पर पीएम मोदी का जुमलाः एलपीजी की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई है और यह अब 823 रुपये पर है। थोड़ा पीछे जाएं तो 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह ने सिलेंडर पर 600 रुपये की सब्सिडी दी और तब कीमत 641 रुपये थी।'
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती
पीएम मोदी ने महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का एलान किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने लिखा कि इससे करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और खासकर इससे नारी शक्ति को फायदा होगा। केंद्र सरकार का एलपीजी की कीमतों में कटौती का फैसला सरकार के उस एलान के एक दिन बाद आया है, जिसमें सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी आगे एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है।

सुप्रिया सुले ने बताया जुमला
सरकार के फैसले पर एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये कम करने का फैसला राजनीतिक है और यह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।' सुप्रिया सुले ने कहा कि 'हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये का था तो अब उसके जितना क्यों नहीं हो रहा है?'
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'महिला दिवस पर पीएम मोदी का जुमलाः एलपीजी की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई है और यह अब 823 रुपये पर है। थोड़ा पीछे जाएं तो 2014 में डॉ. मनमोहन सिंह ने सिलेंडर पर 600 रुपये की सब्सिडी दी और तब कीमत 641 रुपये थी।'
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती
पीएम मोदी ने महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का एलान किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने लिखा कि इससे करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और खासकर इससे नारी शक्ति को फायदा होगा। केंद्र सरकार का एलपीजी की कीमतों में कटौती का फैसला सरकार के उस एलान के एक दिन बाद आया है, जिसमें सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी आगे एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है।