सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NCRB report 2021 says Left Wing Extremists killed twice number of police personnel as compared to terrorists

NCRB-2021: आतंकियों की तुलना में वाम उग्रवादियों ने की दोगुने पुलिसकर्मियों की हत्या, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Tue, 30 Aug 2022 05:12 PM IST
सार

एनसीआरबी की हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2021 में जहां 18 पुलिसकर्मियों को आतंकवादियों द्वारा मार दिया गया था। वहीं, वामपंथी उग्रवादियों ने 40 पुलिसकर्मियों की हत्या इस साल कर दी थी।

विज्ञापन
NCRB report 2021 says Left Wing Extremists killed twice number of police personnel as compared to terrorists
पुलिस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में पुलिसवालों की हत्याओं को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के वार्षिक 'क्राइम इन इंडिया' के मुताबिक, साल 2021 में वामपंथी उग्रवादियों ने आतंकवादियों की तुलना में दोगुने पुलिसकर्मियों की हत्या की। रिपोर्ट के मुताबिक, वामपंथी चरमपंथियों (एलडब्ल्यूई) द्वारा हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या आतंकवादियों द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या से दोगुनी थी। 

Trending Videos


18 पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने कर दी हत्या
एनसीआरबी की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में जहां 18 पुलिसकर्मियों को आतंकवादियों या चरमपंथियों द्वारा मार दिया गया था। वहीं, वामपंथी उग्रवादियों ने 40 पुलिसकर्मियों की हत्या इस साल कर दी थी। वहीं, इस साल में सीमा पर हुई गोलीबारी में एक, दंगाई भीड़ में एक और अपराधियों द्वारा 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सात पुलिसकर्मी दुर्घटनावश अपने ही हथियार से और 339 पुलिसकर्मी दुर्घटनाओं में मारे गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ड्यूटी के दौरान सबसे ज्यादा कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों की हुई मौत
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ड्यूटी पर मारे गए कुल 427 पुलिसकर्मियों में से, सबसे अधिक पुलिसकर्मी कांस्टेबल रैंक के थे। इनकी संख्या 233 है। इसके बाद 88 हेड कांस्टेबल, 37 सहायक उप-निरीक्षक, 26 उप-निरीक्षक, चार निरीक्षक रैंक के पुलिसकर्मी और एक राजपत्रित अधिकारी और दो अन्य की मौत ड्यूटी के दौरान हुई। इसके अलावा साल 2021 में विभिन्न रैंकों में कुल 1632 पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है।

2021 में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा पुलिसवालों की मौत 
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट से इस बात का भी पता चलता है कि 2021 में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा पुलिसवालों की मौत हुई है। तमिलनाडु में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 56 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। साथ ही दो पुलिसवालों को अपराधियों ने मार डाला था। पुलिसवालों की मौत के मामले में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का नाम आता है। यहां वामपंथी उग्रवाद में 40 और सड़क हादसों में सात पुलिसकर्मियों की मौत हुई। इसके अलावा बिहार में सड़क हादसों में 38 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यहां दंगाइयों ने एक पुलिसकर्मी को मार डाला। 

वहीं, बात अगर केंद्र शासित प्रदेशों की करें तो 2021 में ऐसे प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर टॉप पर रहा। यहां आतंकवादियों ने 18 पुलिसकर्मियों को मार डाला। इसके बाद दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में दो पुलिसवालों की मौत हो गई।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में ओडिशा में हुए सबसे ज्यादा पुलिसवाले घायल
एनसीआरबी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि 2021 में अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन के दौरान ओडिशा में सबसे अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। यहां इस तरह के अभियानों में कुल 188 पुलिसकर्मी घायल हुए, इनमें से 176 पुलिसवाले अपराधियों द्वारा और 12 दंगाइयों द्वारा घायल हुए थे।  केरल में कुल 159 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिनमें 90 अपराधियों द्वारा, 68 दंगाइयों द्वारा और एक पुलिसवाला सड़क दुर्घटना में घायल हुआ। इसी तरह, तमिलनाडु में कुल 133 पुलिसकर्मी साल 2021 में घायल हुए। इनमें 96 पुलिसवाले दुर्घटनाओं में, तीन दुर्घटनावश खुद के हथियार से और 30 को अपराधियों ने घायल कर दिया। 

वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में 2021 में दिल्ली में सबसे अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए। यहां दंगों में 156, अपराधियों द्वारा 22 और दुर्घटनाओं में 17 पुलिसवाले घायल हुए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed