Updates: अधीर रंजन ने काग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात की खारिज; कूरियर पार्सल से गांजे की तस्करी
अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को खारिज कर दिया। एनसीपी(एसपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कम सीटों पर बंटवारा होने पर समझौता नहीं करेंगे।
विस्तार
अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर को खारिज किया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव के बाद सभी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष अस्थाई प्रमुख बन गए हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, ‘जिस दिन से मल्लिकार्जुन खड़गे अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं उस दिन से अन्य राज्यों में कोई भी स्थाई अध्यक्ष नहीं है। मैं भी राज्य में कांग्रेस का अस्थाई अध्यक्ष हूं।’
पार्टी बैठक में शरद पवार ने दिया संकेत- विधानसभा चुनाव में कम सीटों के बंटवारे पर राजी नहीं होंगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी(एसपी) अपने महा विकास अघाड़ी सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। यह बात पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को कही है। पार्टी नेता ने सुप्रीमो शरद पवार के हवाले से कहा कि लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर सहमति बन गई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थित ऐसी नहीं रहेगी। शरद पवार ने पार्टी की मीटिंग में यह साफ संकेत दिए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीआरएस विधायक गुडेम महिपाल रेड्डी और उनके व्यवसायी भाई गुडेम मधुसूदन रेड्डी से जुड़े परिसरों पर छापे मारकर 19 लाख रुपए नकदी जब्त की। कथित अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बृहस्पतिवार को हैदराबाद और उसके आस पास लगभग दस स्थानों पर छापे मारे गए, जिसमें बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी जब्त किए गए। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हैदराबाद के पतनचेरु में स्थित और गुडेम मधुसूदन रेड्डी की कंपनी संतोष सैंड एंड ग्रेनाइट सप्लाई के खिलाफ तेलंगाना पुलिस की एक एफआईआर से उपजा है।
मिजोरम में 1.68 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई, असम राइफल्स ने दी जानकारी
मिजोरम के चम्फाई जिले में एक करोड़ 68 लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई है। असम राइफल्स ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना पर असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था और गुरुवार को चम्फाई के जेल वेंग इलाके में दो आरोपियों के साथ 240 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
वडोदरा में चलती स्कूल वैन से गिरीं लड़कियां, ड्राइवर गिरफ्तार
कटारिया ने कहा, 'वीडियो में दिख रहे वैन ड्राइवर प्रतीक पढियार (23 वर्षीय) को हिरासत में ले लिया गया है।' उन्होंने कहा कि लड़कियों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने पढियार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने तथा दूसरों की जान और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चालक के पास लर्निंग लाइसेंस है।
कूरियर पार्सल से हो रही थी गांजे की तस्करी
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Ahmedabad Crime Branch intercepted several courier parcels and found that the parcels contained high-quality synthetic/hybrid cannabis weighing 11.601 kg, worth more than Rs 3 crore in the international market. A case has been registered and the… pic.twitter.com/TPNCRCUmiQ
— ANI (@ANI) June 22, 2024
असम में पांच करोड़ की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एकस पर पोस्ट करते हुए कहा, "शुक्रवार की रात को पुलिस ने चलछपरा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 974 ग्राम हेरोइन मिला। इसे पड़ोसी राज्य से ट्रांसपोर्ट किया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।"