सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   news updates 12 december arunachal pradesh delhi crime road accident congress

Updates: कोलकाता के बाजार में आग, 40 दुकानें खाक; बंगलूरू एयरपोर्ट पर दो लुप्तप्राय बंदर के साथ यात्री पकड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 12 Dec 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
news updates 12 december arunachal pradesh delhi crime road accident congress
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक मार्केट में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 40 दुकानें जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह साउथ कोलकाता के रामगढ़ के एक मार्केट में आग लग गई, जिसमें करीब 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि आग घनी आबादी वाले इलाके में दुकानों के एक समूह में रात करीब 1.30 बजे लगी।
Trending Videos


अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को करीब दो घंटे लगे। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि मार्केट की करीब 40 दुकानें जलकर राख हो गई हैं।  एक अधिकारी ने कहा, "अभी कूलिंग प्रोसेस चल रहा है। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


बंगलूरू एयरपोर्ट पर दो लुप्तप्राय बंदरों के साथ यात्री पकड़ा गया
कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बैंकॉक से यहां केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए एक यात्री को दो रेड-शैंक्ड डूक (एक लुप्तप्राय बंदर प्रजाति) की कथित तौर पर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और जानवरों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी 10 दिसंबर को की गई थी, लेकिन उन्होंने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नहीं बताई है।

बेंगलुरु कस्टम्स ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा कि बैंकॉक से आए एक यात्री को 2 लुप्तप्राय रेड-शैंक्ड डूक के साथ "अपने चेक-इन बैगेज में छिपाकर" पकड़ा गया। इसमें कहा गया कि जानवरों को बचा लिया गया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम को IPL मैच आयोजित करने की सशर्त अनुमति

कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और IPL मैच आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी। यह अनुमति सुरक्षा और संरक्षा मानकों के पालन पर आधारित होगी। यह निर्णय जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमिशन की सिफारिशों को लागू करने की शर्त पर लिया गया। यह वही कमिशन है जिसने 4 जून को हुई भगदड़ हादसे की जांच की थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। आयोग ने कहा था कि स्टेडियम का डिजाइन और संरचना बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है।

अरुणाचल हादसा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग
कांग्रेस पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिकारियों से अपील की कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। अधिकारियों के अनुसार,  अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। यह हादसा 8 दिसंबर को अंजॉ जिले में हायुलियांग-चगलागाम रोड पर हुआ।

ट्रक में कुल 22 मजदूर सवार थे, यह जानकारी एकमात्र बचे व्यक्ति के आधार पर दी गई। खरगे ने एक्स पर लिखा, 'अंजॉ जिले में हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं, जिसमें असम के कई मजदूरों की जान चली गई। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जल्द ठीक हों। मैं अधिकारियों से समय पर और पर्याप्त मुआवजा देने की अपील करता हूं।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा, 'मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आशा है लापता लोग जल्द मिलेंगे और घायल स्वस्थ हों।' प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और घटना को हृदयविदारक बताया।
 

श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश ने किया सुप्रीम कोर्ट का दौरा
सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रीति पद्मन सुरसेना का औपचारिक स्वागत किया। जस्टिस सुरसेना इस समय भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। जस्टिस सुरसेना ने विशेष सुनवाई के दौरान सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस जॉयमाल्या बागची के साथ पीठ साझा की। जस्टिस सुरसेना के साथ श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था।

पाकिस्तान से आए 195 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता
पाकिस्तान से आए 195 प्रवासियों को बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें से 122 लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत यह लाभ मिला है, जबकि 73 अन्य को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन के आधार पर नागरिकता दी गई। ये सभी हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों से हैं, जो शरणार्थी के तौर पर भारत आए थे। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सीएए लागू करने के लिए आभार जताया।

रेलवे ने अयोग्य ड्राइवर तैनात किया इसलिए हुआ छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की जांच रिपोर्ट में चार नवंबर, 2025 को छत्तीसगढ़ में हुए ट्रेन हादसे पर रेल प्रशासन को दोषी ठहराया गया है। जांच में कहा गया है कि रेलवे ने अयोग्य लोको पायलट (एलपी) को तैनात किया था। वह न केवल अनिवार्य योग्यता परीक्षा में विफल रहा, बल्कि ट्रेन चलाते वक्त फोन पर कई सुरक्षा निर्देश ले रहा था।
सीआरएस ने रेलवे बोर्ड को सौंपी जांच रिपोर्ट में कहा है कि बिलासपुर डिवीजन में मुख्य लाइन विद्युत बहु इकाई(एमईएमयू) पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में 12 लोगों की मौत हुई। इसमें दोषी ठहराया गया लोको पायलट भी शामिल था। हादसे में 19 यात्री घायल हुए थे। दक्षिण पूर्वी सर्किल, कोलकाता,सीआरएस बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि एमईएमयू ट्रेन नंबर 68733 के लोको पायलट ने 9 जून 2025 को एपटिट्यूड टेस्ट दिया था, लेकिन इसमें वह फेल हो गया।

केंद्र का जज के खिलाफ महाभियोग में दखल असांविधानिक- डीएमके
डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने बृहस्पतिवार को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ शुरू किए गए महाभियोग प्रस्ताव में केंद्र सरकार की भूमिका की आलोचना की। उन्होंने इसे असांविधानिक करार देते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह से राज्य के अधिकार क्षेत्र में आता है।

एलांगोवन ने आगे कहा, भाजपा के लिए काम करने वाले न्यायाधीश खुद कानून के खिलाफ है, इसीलिए हमने नोटिस दिया है। हम चाहते हैं कि इस पर बहस हो, ताकि पूरी दुनिया जान सके कि हम यह महाभियोग प्रस्ताव क्यों लाए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंदू विरोधी राज्य में मनु धर्म लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। एलंगोवन ने यह बात इंडिया गठबंधन के 100 सांसदों के बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर न्यायाधीश स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर कार्रवाई करने के अनुरोध के बाद कही है। न्यायाधीश सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ यह महाभियोग प्रस्ताव एक दरगाह के पास पत्थर के खंभे पर पारंपरिक दीपक जलाने के निर्देशों के बाद लाया गया है।

रामलिंगम हत्याकांड में पांच को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2019 के रामलिंगम हत्याकांड में दो फरार आरोपियों और उन्हें शरण देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के पल्लिकोंडा इलाके से हुई। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। रामलिंगम की हत्या 5 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुई थी। वे पट्टाली मक्कल काची के कार्यकर्ता थे। उन्होंने कथित धर्मांतरण गतिविधियों का विरोध किया था, जिसके बाद हमलावरों ने उनके हाथ काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले की जांच मार्च 2019 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली थी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद बुरहानुद्दीन और मोहम्मद नबील हसन हैं। ये दोनों तंजावुर जिले के रहने वाले हैं और लगभग सात साल से फरार थे। इन्हें अन्य जांच एजेंसियों की मदद से पकड़ा गया। ये दोनों प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य थे। इन पर आरोप है कि इन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रामलिंगम के हाथ काटने और हत्या की साजिश रची तथा उसे अंजाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed