सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 25 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: राष्ट्रपति ने संथाली भाषा में जारी किया भारत का संविधान; हैदराबाद में फ्लाइट XY 325 को बम की धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Thu, 25 Dec 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
News Updates 25 Dec North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में संथाली भाषा में भारत का संविधान जारी किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि यह सभी संथाली लोगों के लिए गर्व और खुशी की बात है कि भारत का संविधान अब ओल चिकी लिपि में लिखी संथाली भाषा में उपलब्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे वे संविधान को अपनी भाषा में पढ़ और समझ पाएंगे।
Trending Videos

 

हैदराबाद में फ्लाइट XY 325 को बम की धमकी, सुरक्षित लैंडिंग
तेलंगाना के राघुजी रेड्डी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) को आज सुबह फ्लाइट Flynas XY 325 के लिए बम धमकी वाला ईमेल मिला। हालांकि, फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत लागू कर दिए गए।

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार
त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोमती जिले में पिछले कुछ महीनों से बिना वैध दस्तावेजों के बढ़ई के रूप में काम कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को ध्वजनगर से गिरफ्तार किया गया। तीनों की पहचान मोहम्मद अशरफुल हक, मोहम्मद कालू और मोहम्मद ईशराफुल के रूप में हुई है - ये सभी बांग्लादेश के राजशाही जिले के निवासी हैं।

एसडीपीओ देबंजलि रॉय ने बताया, 'बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी के बारे में मिली विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर, पुलिस की एक टीम बुधवार को आरके पुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ध्वजनगर गई और चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं, जबकि एक उदयपुर उपमंडल के किला का निवासी है।' उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक उदयपुर उपमंडल के किला निवासी बढ़ई मतिउर रहमान के अधीन काम कर रहे थे। एसडीपीओ ने बताया, 'मातिउर को तीन बांग्लादेशी नागरिकों को शरण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे बिना किसी दस्तावेज के काम के लिए भारतीय धरती पर घुसपैठ कर गए थे।'

तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत
तमिलनाडु के कुड्डालोर के पास सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। सरकारी बस के अचानक विपरीत दिशा में मुड़ने और दो वाहनों से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण बस ने अपनी दिशा बदली। इस दुर्घटना में 2 बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इन मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री के जन राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये जारी किए जाएं। सरकार ने एक बयान में कहा कि घायलों को भी 1 लाख रुपये प्रति व्यक्ति दिए जाएंगे। बयान में यह भी बताया गया कि मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं थीं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में घायलों की सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही एक सरकारी बस, यहां पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते समय, अचानक टायर फटने के कारण दिशा बदल गई और सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही दो गाड़ियों (एक एसयूवी और एक कार) से बस की आमने-सामने टक्कर हो गई; दोनों निजी गाड़ियों में सवार 7 लोगों की मौत हो गई," एक जिला पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, साथ ही कहा कि कई लोग घायल भी हुए हैं।

17 लाख से अधिक जन शिकायतों का निपटारा
देशभर में मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 17 लाख से अधिक जन शिकायतों का निपटारा किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 19 से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत 32,000 से अधिक कैंप लगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन से संबंधित राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय के अनुसार, 2021 से 2025 के बीच विशेष अभियानों से कबाड़ निपटान से 4,130.63 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में फिल्म निर्देशक कुंजू गिरफ्तार
 केरल में फिल्म उद्योग से जुड़ी एक महिला के साथ होटल में छेड़छाड़ करने के मामले में मलयालम फिल्म निर्देशक पीटी कुंजू मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि कुंजू मंगलवार को छावनी थाने में मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ और उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया, क्योंकि कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देकर राहत प्रदान की थी।

कर्नाटक : तीन काले हिरण मिले मृत, शरीर पर गोली लगने के घाव
कर्नाटक के शहर कडूर में तीन काले हिरण मरे हुए पाए गए। उनके शरीर पर गोली लगने के घाव पाए गए। सूत्रों के मुताबिक, काले हिरणों के ये शव मंगलवार को काले हिरण संरक्षण रिजर्व बासुर अमृत महल कवल के पास एक खेत में मिले। मारे गए हिरणों में दो मादा और एक नर काले हिरण के शवों की उम्र दो साल से कम बताई जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी है। कुछ स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों को हिरणों की हत्या में शिकारियों के शामिल होने संदेह जताया है। 

सूरत : बेटे के जन्मदिन पर सड़क जाम कर फोड़े पटाखे, बिल्डर गिरफ्तार
गुजरात के सूरत शहर में बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए सड़क जामकर पटाखे फोड़ना एक बिल्डर को भारी पड़ गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 58 वर्षीय रियल एस्टेट डेवलपर दीपक इजरादर को सार्वजनिक मार्ग पर यातायात बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना 21 दिसंबर को डुमास इलाके के लंगर सर्कल के पास हुई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद जनवरी से आभूषणों की गिनती
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे आभूषणों और कीमती सामानों की गिनती अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है। उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष जस्टिस बिश्वनाथ रथ ने बुधवार को बताया कि गणना का काम जनवरी में शुरू करने का लक्ष्य है।

इस संबंध में 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में मानक संचालन प्रक्रिया के मसौदे पर चर्चा की जाएगी। पिछली बार खजाने की गिनती 1978 में हुई थी, जिसमें लगभग 72 दिन लगे थे। गिनती के साथ सभी मूल्यवान वस्तुओं का डिजिटलीकरण भी किया जाएगा।
 

चेन्नई से काशी-अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन रवाना, 1,300 श्रद्धालु करेंगे छह दिनी यात्रा
उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बुधवार सुबह चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन रवाना हुई। श्री अंडाल भक्त संघ के जरिये आयोजित इस यात्रा में 1,300 श्रद्धालु काशी, अयोध्या, प्रयागराज और गया के दर्शन करेंगे।

छह दिवसीय इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन की व्यवस्था की गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन, पी राधाकृष्णन और एच राजा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर एच राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में 500 साल पुराना विवाद सुलझा और काशी का कायाकल्प हुआ। वहीं, सुंदरराजन ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल अन्य धर्मों के आयोजनों में शामिल होते हैं और हिंदू त्योहारों से दूरी बनाए रखते हैं। 


तेलंगाना : अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के 11 बदमाश गिरफ्तार, दो नवजातों को बचाया
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो नवजातों को भी बचाया गया।
पुलिस उपायुक्त (माधापुर जोन) रितुराज ने बताया कि वर्तमान मामले में आरोपी अहमदाबाद से एक शिशु को बिचौलियों से जैविक माता-पिता को पैसे देकर हैदराबाद में बेऔलाद दंपतीयों को बड़ी रकम में बेचने के लिए लाए थे।

इसी तरह, एक और बच्चा तेलंगाना के सिद्दीपेट से लाया गया था। बचाए गए दोनों शिशुओं को हैदराबाद शिशु विहार को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी वी बाबू रेड्डी एक आईवीएफ एजेंट का काम करता है। आरोपी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी गरीब परिवारों को चिह्नित कर उनके नवजातों को हासिल करते थे और इसके बाद एक संगठित शृंखला के जरिये जरूरतमंद अमीर परिवारों को बड़ी रकम में अवैध तरीके से बेच देते। एजेंसी

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इंफाल पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये बरामदगी बुधवार को जिले के लांबल और हाओरंग केइरेल इलाकों से की गई। बरामद की गई वस्तुओं में एक सिंगल बैरल बंदूक, तीन पिस्तौल, तीन बोल्ट-एक्शन राइफलें, आठ ग्रेनेड, 28 मिनी-फ्लेयर कारतूस, दो रेडियो सेट और विभिन्न कैलिबर के 28 जिंदा कारतूस शामिल हैं। चुराचंदपुर जिले में एक अलग अभियान में, थांगजिंग जंगल से 8 फुट का 'पंपी' (स्थानीय रूप से निर्मित मोर्टार), 12 'पंपी' गोले, एक संशोधित एमपी5 राइफल और एक सिंगल बैरल राइफल बरामद की गई।

पूर्व पीएम को मिथुन चक्रवर्ती ने किया नमन 
कोलकाता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'वे हमारे भगवान के समान हैं, इसलिए उनके जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना हमारा सौभाग्य है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिला है।' बांग्लादेश के बारे में उन्होंने कहा, 'हमारा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय इस संबंध में कदम उठा रहे हैं।'
 
 

गुजरात में आईएएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
गुजरात एसीबी ने ईडी की शिकायत पर रिश्वत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed