सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 9th Jan bengaluru North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hind

Updates: बंगलूरू की कंपनी बनाएगी सेना के लिए सोलर ड्रोन; तेलंगाना में सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 09 Jan 2026 11:34 AM IST
विज्ञापन
News Updates 9th Jan bengaluru North East West South India Elections 2025 Politics Crime National News In Hind
न्यूज अपडेट - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
भारतीय सेना जल्द ही सीमा पर सौर ऊर्जा आधारित ड्रोन से खुफिया जानकारी जुटाती नजर आएगी। सेना ने बंगलूरू की स्टार्टअप कंपनी न्यू स्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज (एनआरटी) को 168 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। इसके तहत सेना को मीडियम एल्टीट्यूड पर्सिस्टेंट सर्विलांस सिस्टम नामक आधुनिक ड्रोन मिलेंगे। यह पहला मौका है जब सेना बैटरी के बजाय सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। कंपनी के सीईओ समीर जोशी के अनुसार, इसका विकास रक्षा मंत्रालय की आईडेक्स योजना के तहत किया गया है। 
Trending Videos


कनाडा में कबड्डी लीग प्रमोटर पर हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कबड्डी लीग प्रमोटर दविंदर मान के घर हमला करने की जिम्मेदारी ली है। यह हमला डेल्टा, सरे, कनाडा में किया गया। जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आई, जिसमें गोल्डी ढिल्लों ने गैंग का नाम लिया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पहले ही एक शूटर को गिरफ्तार किया था, जो कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में शामिल था। पुलिस का कहना है कि यह हत्याएं अपराधियों द्वारा धमकी और रंगदारी के दबाव के लिए की जा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के अनुसार, पंजाब में हुई पांच हत्याओं में शामिल शूटर हरी बॉक्सर और अर्जू बिश्नोई गैंग से जुड़े थे। इन मामलों में नामजद लोग हैं: पेरी, सोनू नोल्टा, अंकुश, और पियूष। इसके अलावा, कपिल खत्री और एक अन्य शूटर कुछ हमलों की योजना में शामिल पाए गए हैं।

सैन्य तनाव के बीच सोकोट्रा में फंसी भारतीय महिला घर लौटीं

यमन में जारी राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच पिछले कुछ सप्ताह से सोकोट्रा द्वीप में फंसी एक भारतीय महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। यमन में भारतीय दूतावास ने बताया कि राखी किशन गोपाल को बुधवार को यमेनिया की एक विशेष उड़ान से जेद्दाह ले जाया गया और भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया। इसके बाद में गुरुवार की सुबह वह भारत लौट आईं। यमन में जारी संकट के कारण हवाई यात्राएं बाधित हैं, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में स्थानीय और विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। 

मणिपुर : सशस्त्र समूहों के बीच भारी गोलीबारी, तनाव

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में गुरुवार की सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच भीषण गोलीबारी से फिर क्षेत्र में तनाव फैल गया। यह संघर्ष जिले के खरम वैफेई इलाके में हुआ। हालांकि, राहत की बात रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस समय शुरू हुई, जब प्रतिबंधित संगठन जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ-एस कामसन) के संदिग्ध कैडर इलाके में लगी अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने पहुंचे थे।

वहां पहले से मौजूद कुकी उग्रवादी समूहों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई और दोनों ओर से भारी फायरिंग शुरू हो गई। जेडयूएफ-एस कामसन ने कहा कि उन्होंने सुबह 7:40 बजे उन समूहों को निशाना बनाया, जो अफीम की अवैध खेती और वहां भूमिगत कैंप स्थापित करने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। गोलीबारी की आवाज सुनाई देने के बाद कांगपोकपी से सटे इंफाल पश्चिम के सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तुरंत प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में रवाना कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में फायरिंग रुक चुकी है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 13 तक स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार समेत कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने पहले दिन में इन याचिकाओं पर सुनवाई तय की थी, लेकिन फिर कहा कि वह मंगलवार को कार्यवाही फिर से शुरू करेगी।

चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी मामले में अपनी दलीलें फिर से पेश करने वाले थे। 6 जनवरी को चुनाव आयोग ने पीठ को बताया था कि उसके पास मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) करने की शक्ति और क्षमता है, साथ ही यह सुनिश्चित करना संवैधानिक कर्तव्य है कि किसी भी विदेशी को मतदाता के रूप में पंजीकृत न किया जाए। बिहार समेत कई राज्यों में एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं में आयोग की शक्तियों के दायरे, नागरिकता और मतदान के अधिकार पर महत्वपूर्ण सांविधानिक प्रश्न उठाए गए हैं। 

तेलंगाना में छात्रों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई 4 की मौत

तेलंगाना में दोस्त का जन्मदिन मना कर लौट रहे पांच छात्रों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बृहस्पतिवार तड़के रंगारेड्डी जिले के मिर्जागुड़ा के पास हुए इस हादसे में कार सवार चार छात्रों की मौत हो गई और एक छात्रा घायल हो गई। वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा मोकिला पुलिस थाने इलाके में सुबह करीब 1.30 बजे हुआ। मृतकों में चार बीबीए और एक इंजीनियरिंग का छात्र था, जिसका जन्मदिन था वह छात्र भी हादसे में मारा गया।
 

मनी लॉन्ड्रिंग में ग्रीन बिलियंस के सीईओ गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 47.32 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में द ग्रीन बिलियंस लि. के सीईओ प्रतीक कनकिया को गिरफ्तार किया है। धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रतीक को मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 9 जनवरी तक ईडी की हिरासत में सौंपा है। जांच में सामने आया है कि प्रतीक ने सरकारी इकाई ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लि. से 50 करोड़ का ऋण धोखाधड़ी से हासिल कर दूसरे कामों में लगा दिया, जिससे बीईसीआईएल को नुकसान हुआ। ईडी का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज से यह लोन लिया गया और प्रोजेक्ट स्थल पर कोई काम नहीं हुआ। यह रकम निजी खर्चों, लग्जरी गाड़ियों और मुंबई-दिल्ली में महंगे मकानों पर खर्च की गई। 

सिद्धारमैया ने केरल के सीएम को लिखा पत्र

केरल सरकार की ओर से मलयालम भाषा विधेयक पारित होने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीमावर्ती क्षेत्रों में भाषा के मुद्दे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed