{"_id":"5c6e8d25bdec224bd41e31eb","slug":"omar-abdullah-raised-questions-over-pm-s-silence-on-targeted-kashmiri-students","type":"story","status":"publish","title_hn":"कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री : उमर अब्दुल्ला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री : उमर अब्दुल्ला
भाषा, श्रीनगर
Published by: Gaurav Pandey
Updated Thu, 21 Feb 2019 06:39 PM IST
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाये जाने पर चुप क्यों हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा जैसे हमलों की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के साथ वार्ता नहीं हो सकती है।
Trending Videos
पुलवामा हमले के एक हफ्ते बाद अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने मुंहतोड़ जवाब की बात कही है लेकिन वर्तमान स्थिति में ऐसा जवाब संभव नहीं है। पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उन कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया जो पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कथित धमकियों और मार-पीट के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से लौटने को मजबूर हुए हैं। कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लिये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतिगामी कदम है और वह किसी के भी द्वारा सुरक्षा का दुरूपयोग किये जाने से अवगत नहीं हैं। उन्होने कहा कि जब हम (कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए) वार्ता की बात करते हैं तो हमें राष्ट्रविरोधी करार दिया जाता है।