{"_id":"5f4c167a49b2c30a7804e34b","slug":"owaisi-blame-to-the-government-said-there-was-no-concern-to-deal-with-the-corona-crisis","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा, कहा- कोरोना संकट से निपटने की कोई चिंता नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा, कहा- कोरोना संकट से निपटने की कोई चिंता नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 31 Aug 2020 02:43 AM IST
विज्ञापन
असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसे कोरोना संकट से उत्पन्न हालात जैसे नौकरी जाने और अन्य समस्याओं से निपटने की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में 1.8 करोड़ लोगों को वेतन नहीं मिल रहे हैं और करीब आठ करोड़ दिहाड़ी श्रमिकों का काम छूट गया है।
Trending Videos
एक जनसभा को ऑनलाइन संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण 10 करोड़ बच्चे मिड डे मील से वंचित हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना सोचे समझे और असांविधानिक लॉकडाउन लगाकर इन समस्याओ को आमंत्रित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब कोरोना की आड़ में लोग नहीं कर पाएंगे राजनीति : मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के चौथे चरण की अनलॉक की गाइडलाइंस का स्वागत किया है। दरअसल सरकार ने कोरोना संकट के बीच लोगों को और राहत देते हुए अनलॉक 4 में 7 सितंबर से मेट्रो चलाने और 21 सितंबर से राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों में 100 लोगों तक को शामिल होने की अनुमति दी है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि हम लॉकडाउन और अनलॉक पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के समान नीति लागू करने के फैसले का स्वागत करते हैं। बसपा की लंबे अरसे से यह मांग थी। इससे कोरोना की आड़ में लोगों को राजनीति करने का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।