सब्सक्राइब करें

Monsoon Session: राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित; महिला सांसद से लूट का मामला भी उठा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 04 Aug 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Parliament Monsoon Session 2025 News: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई है। वहीं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।इससे पहले लगातार 10 दिन से संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर समेत मुद्दों पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है।

Parliament Monsoon Session Live Updates Today Major Bills Passed by Govt Lok Sabha Rajya Sabha News in Hindi
संसद के मानसून सत्र - फोटो : एएनआई / अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:26 PM, 04-Aug-2025
सदन की स्थिति देखकर मुझे दुख हुआ: रिजिजू
लोकसभा में विपक्षी सांसदों के नारे लगाने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'आज सदन की स्थिति देखकर मुझे दुख हुआ। सभी दलों ने मिलकर राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक पर चर्चा करने और उसे पारित करने का फैसला किया था। विपक्ष के अनुरोध पर हम इन विधेयकों पर चर्चा के लिए दो दिन आवंटित करने पर सहमत हुए। अब जब हम खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण विधेयक लाए हैं, तो विपक्ष व्यवधान पैदा कर रहा है। खेल मंत्री भी चर्चा के लिए तैयार हैं। आप न केवल वह नहीं कह रहे हैं जो आप कहना चाहते हैं, बल्कि सदन का समय भी बर्बाद कर रहे हैं।'
02:14 PM, 04-Aug-2025
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही पहले ही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
02:13 PM, 04-Aug-2025
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष का हंगामा
स्थगन के बाद दोपहर दो लोकसभा का कार्यवाही शुरू हुई। महिला सांसद से लूट का मामला लोकसभा में उठा। इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है। विपक्ष सदन को ठीक से चलने दे।
01:10 PM, 04-Aug-2025
लोकसभा अध्यक्ष की विपक्षी सांसदों से अपील
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सांसदों से विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी रुकावटें लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं। विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई।
 
01:04 PM, 04-Aug-2025
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया उत्तर
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के संबंध में सदस्य की तरफ से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
 
12:46 PM, 04-Aug-2025
आज सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है- इमरान मसूद
कांग्रेस महिला सांसद से दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके में छिनैती के मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'जब कोई महिला सांसद इतने सुरक्षित क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य भागों में क्या हाल होगा, यह सभी के सामने है। आज सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है। लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की बात करने को तैयार नहीं है। अगर लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो संसद का क्या होगा?'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:37 PM, 04-Aug-2025
विपक्ष दुविधा में है- अरुण भारती
एलजेपी (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष दुविधा में है क्योंकि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव के समय में वो ही आरोप लगाते थे कि मतदाता सूची में NDA के ज्यादा वोटर हैं इसलिए हम चुनाव हार जाते हैं। इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। जब चुनाव आयोग उनकी इस शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है, तब भी उन्हें आपत्ति है...उनका मुद्दा क्या है, पहले वो इसको क्लियर कर लें।'
 
11:46 AM, 04-Aug-2025
एसआईआर बहुत बड़ा मुद्दा, सरकार को इसपर चर्चा करनी चाहिए- प्रियंका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'यह (एसआईआर) बहुत बड़ा मुद्दा है और सरकार को इसपर चर्चा करनी चाहिए। चर्चा करें और आगे बढ़ें।'
 
11:15 AM, 04-Aug-2025
लोकसभा की भी कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
 
11:09 AM, 04-Aug-2025
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद सबसे पहले राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 81 वर्षीय शिबू सोरेन का सोमवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है, वे एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे।
 
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed