{"_id":"5d05c6fd8ebc3e27cf3debe8","slug":"parliamentary-affairs-minister-prahlad-joshi-convenes-all-party-meeting-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी-राजनाथ समेत कई नेता हुए शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी-राजनाथ समेत कई नेता हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आसिम खान
Updated Sun, 16 Jun 2019 01:40 PM IST
विज्ञापन
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी और राजनाथ सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
17वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा नेता रामगोपाल यादव और भाजपा के नेता थावर चंद गहलोत समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं।
Trending Videos
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके अलावा आज शाम को ही संसद में एनडीए की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि संसद सत्र के सुचारू संचालन में कांग्रेस का सहयोग मांगने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से प्रह्लाद जोशी ने मुलाकात की थी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन राम मेघवाल भी थे।
जोशी ने सोनिया के आवास में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि 'सोनिया गांधी के साथ हमारी बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए उनका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) भी सत्ता पक्ष के सहयोग की आवश्यकता है। मैंने उन्हें बताया कि सरकार सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।'
बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा और बजट पांच जुलाई को पेश होगा। सूत्रों ने बताया कि जोशी का सोनिया गांधी के आवास पर जाना विपक्ष से तालमेल बैठाने की सरकार की कवायद का हिस्सा है। यह बैठक करीब 15 मिनट चली। जोशी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में द्रमुक के नेता टी आर बालू से भी मुलाकात की।